26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैक्ट्रियों में काम करने वाले हजारों लोगों के लिए स्थानीय पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी बने फरिश्ता

मजदूरों की हर समस्या का किया जा रहा है समाधान हजारों की संख्या में लोग करना चाहते हैं घर वापसी

2 min read
Google source verification
photo_2020-05-11_13-44-53.jpg

गाजियाबाद. देश में कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। इसकी वजह से जो लोग जहां रुके थे, वहीं फंसकर रह गए। अब लगातार लॉकडाउन बढ़ने के कारण लोगों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है। धौलाना थाना क्षेत्र अंतर्गत यूपीएसआईडीसी चौकी क्षेत्र के एमजी रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्रियों में काम करने वाले करीब 1000 से 1500 लोग फंसे हुए हैं। ये लोग अपने घर अलग राज्य में जाना चाहते हैं। अभी तक इन लोगों को घर भेजने का इंतजाम नहीं हुआ है। हालांकि, इन लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए वहां की क्षेत्रीय पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी ही उनके खाने की व्यवस्था में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें- पैदल घर जा रहे एक मजदूर की मौत के बाद हरियाणा से लौटे मजदूरों को ऐसे पहुंचाया गया घर

बताया जा रहा है कि ये सभी लोग लगातार चौकी पर आकर लिखित में तहरीर देकर मांग कर रहे हैं कि वे अपने-अपने घर जाना चाहते हैं। मजदूरों के सामने खाने-पीने का भी संकट गहरा गया है। इनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज बृजेश यादव और चौकी पर तैनातं पुलिसकर्मी लगातार राशन आदि सामान देकर मदद कर रहे हैं, लेकिन अब इन सभी लोगों का कहना है कि जिस तरह लगातार लॉकडाउन बढ़ता जा रहा है। इसे देखकर अब वह सभी अपनी घर वापसी करना चाहते हैं। कई मजदूर तो पुलिस के सामने आकर रो-रोकर अपना दुखड़ा सुना रहे हैं, जिनको पुलिसकर्मी समझा-बुझाकर वापस भेज रहे हैं और इनकी हर तरह की समस्या का समाधान कराए जाने का आश्वासन देकर शांत कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में हुआ कोरोना विस्फोट, एक ही दिन में इतनी बढ़ गई संक्रमितों की संख्या

पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही मदद के बाद सभी लोग पुलिसकर्मियों की जमकर सराहना कर रहे हैं। यहां तक कि कई मजदूर तो इन पुलिसकर्मियों को फरिश्ता बता रहे हैं। उनका कहना है कि आप हमारी मदद फरिश्ता बनकर कर रहे हैं। चौकी इंचार्ज ब्रजेश यादव ने बताया कि हजारों मजदूर लिखित में प्रार्थना पत्र देकर गए हैं कि अब इस हालत में वह सभी अपने राज्यों में अपने घर जाना चाहते हैं। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है और अभी प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश का इंतजार है । जैसे ही सरकार की गाइडलाइन आयेगी, वैसे ही इन मजदूरों को सूचना देकर इनके घरों को रवाना कर दिया जाएगा।