
गाजियाबाद. आर्थिक तंगी के कारण अपना शौक पूरा नहीं कर पाने वाले एक युवक को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक ऐसा तोहफा दिया, जिससे वह अपने शौक के साथ अपना करियर भी बना पाएगा। बता दें एक बावर्ची का बेटा रियाज नाम का युवक, जो कि एक ढाबे पर बर्तन साफ करता है। उसे साइक्लिंग का बेहद शौक है। दूसरों की साइकिल लेकर ही वह अपना शौक पूरा करता है। किसी अखबार में छपी रियाज की फ़ोटो देखकर राष्ट्रपति ने रियाज को साइकिल देने का मन बनाया। इसक बाद खुद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ईद पर ईदी के रूप में रियाज को साइकिल भेंट की। जिसे पाकर रियाज ने कहा कि उसे आज जीवन की सबसे बड़ी खुशी मिली है।
गाजियाबाद में रहने वाले रियाज के लिए ये दिन कभी नहीं भूलने वाला है। क्योंकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रियाज को एक रेसिंग साइकिल भेंट की है। राष्ट्रपति ने रियाज को साइकिल दौड़ में अंतरराष्ट्रीय चैंपियन बनने और अपनी कड़ी मेहनत के माध्यम से अपने सपने को साकार करने की कामना की भी है। आपको बताते चलें कि रियाज दिल्ली के आनंद विहार के सर्वोदय बाल विद्यालय में कक्षा 9 का छात्र हैं। वह मूलरूप से बिहार के मधुबनी का रहने वाला है। उसके माता-पिता, दो बहनें और एक भाई वहीं रहते हैं, लेकिन रियाज गाजियाबाद के महाराजपुर में एक किराए के कमरे में रहता है। उसके पिता बावर्ची का काम करते हैं। ऐसे में आर्थिक मदद के लिए रियाज खाली वक्त में गाज़ियाबाद के एक खाने-पीने की दुकान पर बर्तन धोने का काम करता है। रियाज का जुनून साइक्लिंग करना है। वह रोज की पढ़ाई और काम खत्म करने के बाद जमकर प्रैक्टिस करता है। 2017 में उसने दिल्ली स्टेट साइक्लिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था।
गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने बताया कि रियाज इसके अलावा गुवाहाटी में स्कूल गेम्स इवेंट में हिस्सा लेने भी गया था। जहां उसने नेशनल लेवल पर चौथा स्थान प्राप्त किया था। अपनी उपलब्धियों से प्रेरणा लेते हुए रियाज़ ने कोच प्रमोद शर्मा से प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेनी भी शुरू कर दी है। वह नियमित रूप से इंदिरा गांधी इन्डोर स्टेडियम में प्रैक्टिस करता है। हालांकि इसके लिए उसे उधार की साइकिल का सहारा था और उसे अपनी साइकिल चाहिए थी। ऐसे में ईद के मौके पर राष्ट्रपति ने उसे ईदी के रूप में रेसिंग साइकिल दी है। राष्ट्रपति को रियाज के बारे में मीडिया में छपी खबरों के जरिए ही जानकारी मिली थी। रियाज साइकिल लेने के बाद बेहद खुश है। उसका कहना है कि अभी तक जीवन में उसके लिए यह सबसे बड़ी खुशी का दिन है।
Published on:
01 Aug 2020 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
