26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Prostitution: देह व्यापार का खुलासा, नौ स्पा सेंटर से बुलाई जाती थीं महिलाएं…99 गिरफ्तार

Ghaziabad news: गाजियाबाद में पुलिस ने बड़े पैमाने पर स्पा सेंटरों में देह व्यापार का खुलासा किया है। देह व्यापार में लिप्त 99 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार लोगों में विदेशी महिलाएं भी शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
Ghaziabad news

गाजियाबाद के पैसेफिक मॉल में 9 स्पा सेंटरों पर छापेमारी।

Ghaziabad news: गाजियाबाद के मॉल में खुले स्पा सेंटर देह व्यापार का केंद्र बने हुए हैं। हैरानी की बात इन स्पा सेंटरों में विदेशी महिलाएं भी मालिश के लिए बुलाई जाती हैं। इसके बाद उनको अधिक दाम में देह व्यापार कराया जाता है। बता दें गाजियाबाद के पैसेफिक मॉल में 24 मई को स्पा सेंटर पर छापे से हड़कंप मच गया था। स्पा सेंटरों के मालिक स्पा सेंटरों पर ताला लगाकर फरार हो गए थे। पुलिस की छापेमार कार्रवाई के दौरान फरार हुए राज स्पा सेंटर के मालिक को पुलिस ने आज सुबह गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने स्पा सेंटर पर देह व्यापार कराने की सूचना पर छापा मारा था। पुलिस ने फरार स्पा सेंटर मालिक पर 20 हजार रुपए का इनाम रखा था। चार महीनों से आरोपी फरार चल रहा था।

एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि स्पा सेंटर संचालक रिंकू उर्फ मंगल सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी विवेक विहार दिल्ली को गिरफ्तार किया है। वह चार महीनों से फरार था। पुलिस से बचने के लिए वह बार बार अपनी जगह बदलकर दिल्ली के इलाके में रह रहा था। उस पर 20 हजार रुपए का इनाम रखा था।

एसीपी का कहना है कि पैसेफिक मॉल के 9 स्पा सेंटर में अलग-अलग जगह की युवतियां व महिलाओं को बुलाकर देह व्यापार कराया जाता था। इस सूचना पर पुलिस टीम के साथ छापे की कार्रवाई की थी। जिसमें संचालक और मैनेजर समेत 99 लोगों को पकड़ा था। मामले में अन्य स्पा सेंटरों के संचालकों की तलाश कर रहे हैं।


यह भी पढ़ें : Fake aadhar card: पैर की अंगुली स्कैन कर ऐसे बनाते थे फर्जी आधार कार्ड, दो जनसेवा केंद्र संचालक गिरफ्तार


पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ विदेशी महिलाएं भी इस दौरान स्पा सेंटर से पकड़ी गई थी। लेकिन उनको बाद में पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था। सूत्रों के अनुसार इन विदेशी महिलाओं को दिल्ली से स्पा सेंटरों में बुलाया जाता था। जहां पर ग्राहक देखकर रेट तय किया जाता था।