
ghazibad
गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद इलाके की करेड़ा कॉलोनी से तीन दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए 13 वर्षीय किशोर का तीन दिन बाद भी काेई सुराग नहीं लगा ताे परिजनाें का गुस्सा फूट पड़ा। आराेप है कि पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर तक नहीं ली। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस चाैकी घेर ली और जमकर हंगामा किया। देर रात तक हंगामा चलने के बाद पुलिस ने तहरीर ली।
हंगामा कर रहे लाेगाें ने बताया कि, करेड़ा कॉलोनी गली नंबर 13 मकान नंबर 131 में रहने वाला 13 साल का नवनीत नाम किशोर हिंडन एयरपोर्ट के अंदर केंद्रीय विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ता है। तीन दिन पहले वह संदिग्ध परिस्थितियों में तीन दिन पहले लापता हो गया था जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। आरोप है कि संबंधित चौकी इंचार्ज के ने परिजनाें से बात तक नहीं की सुबह शाम कहकर परिवार वालाें काे टाला जाता रहा।
इतना ही नहीं पीड़ित परिवार की तहरीर भी पुलिस ने नहीं ली। इसी काे लेकर लाेगाें काे मजबूरन हंगाामा करना पड़ा। इस घटना के बाद से किशाेर के परिजनाें का रो -रोकर बुरा हाल है । परिजनाें काे बच्चे के साथ किसी अनहोनी का डर सता रहा है। लाेगाें ने कहा कि यह बड़ी लापरवाही है तीन दिन बाद भी पुलिस ने तहरीर नहीं ली है।
रातभर चले हंगामे के बाद पुलिस ने तहरीर लेकर किशोर की गुमशुदगी काे दर्ज किया। पुलिस ने अब परिजनाें काे आश्वासान दिया है कि जल्द उनके बच्चे की तलाश लिया जाएगा।
Updated on:
17 Sept 2020 08:54 am
Published on:
17 Sept 2020 08:49 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
