
युवक ने किया बाइक चोरी का प्रयास, लोगों ने पकड़कर किया एेसा हाल- देखें वीडियो
गाजियाबाद।दिल्ली से सटे गाजियाबाद में वाहन चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है।पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी वाहन चोर अपने बेखौफ मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं।जनपद में कहीं ना कहीं मौका पाते ही वाहन चोरी की घटना को बड़ी आसानी से अंजाम दे डालते हैं।ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद के थाना कवि नगर इलाके में उस वक्त सामने आया।जब एक वाहन चोर सेक्टर- 23 संजय नगर इलाके में एक बाइक चोरी करने का प्रयास कर रहा था।इसी दौरान बाइक के मालिक ने उसको देख लिया।और शोर मचा दिया।इस दौरान आसपास के लोगों की मदद से चोरी कर रहे, शख्स को इन लोगों ने पकड़ लिया।और उसकी जमकर धुनाई की। इसके बाद लोगाें से उसे धुनार्इ करते हुए ही पुलिस को सौंप दिया।फिलहाल पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार करते हुए उससे गहन पूछताछ शुरू कर दी है।पुलिस को शक है कि यह किसी बड़े वाहन चोर गैंग से जुड़ा हो सकता है।फिलहाल इसका पूरा इतिहास खंगाला जा रहा है।
इस पूरे मामले में एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि सेक्टर 23 के लोगों द्वारा एक वाहन चोर को पकड़ा गया है। जोकि मोटरसाइकिल चोरी कर रहा था। लेकिन इसी दौरान बाइक के मालिक ने उसको देख लिया और शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। और उसे रंगे हाथ ही पकड़ लिया ।फिलहाल उन्होंने इसे पुलिस के हवाले कर दिया है ।पुलिस का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है ।उन्होंने बताया कि गहन पूछताछ के बाद इसके अन्य साथियों का भी बताया लगा जा सकेगा।
Published on:
31 Jan 2019 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
