24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदमाश को युवती का मोबाइल छीनना पड़ा भारी, मुंह पर पड़ी चप्पल, वायरल हुआ वीडियो

Highlights युवती से मोबाइल छीनकर भाग रहा था आरोपी बदमाश पब्लिक ने एक आरोपी को दबोचा कर की धुनाई युवती ने भी जमकर बजाई चप्पल, पुलिस को सौंपा

less than 1 minute read
Google source verification
photo6116322077532334392.jpg

गाजियाबाद। फोन पर बात करते हुए जा रही एक युवती को बाइक सवार बदमाशों को मोबाइल छीनना भारी पड़ गया। बदमाश युवती का मोबाइल झपटकर भाग रही रहे थे। इसी दौरान आगे खड़े लोगों ने युवती का शोर सुनकर एक बदमाश को दबोच लिया। इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की तो वही युवती ने भी आरोपी मुंह पर चप्पल मारकर पिटाई की। इस दौरान लोगों ने वीडियो भी बना लिया। जो जमकर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद में सोमवार को तहसील गेट के सामने से सड़क पर एक लड़की जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक मौके पर आए और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर भागने लगे। जैसे ही उन्होंने भागने का प्रयास किया तो आसपास खड़े लोगों की मदद से एक बदमाश को धर दबोचा गया। जबकि दूसरा भागने में कामयाब हो गया। इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों के द्वारा आरोपी युवक की जमकर धुनाई की गई।

इतना ही नहीं बाद में उी लड़की के द्वारा आरोपी की चप्पलों से पिटाई की गई। इस दौरान लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही मारपीट का वीडियो बना लिया। जो जमकर वायरल हो चला है।वही आरोपी के पास से लड़की का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। और लोगों के द्वारा युवक को उसकी धुनाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस इस के दूसरे साथी की भी तलाश में जुटी हुई है।