
Public Holiday: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की वजह से 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इस दिन सभी कार्यालय, फैक्ट्री, दुकान और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। सार्वजनिक अवकाश के बदले साप्ताहिक अवकाश के दिन काम नहीं लेने का भी आदेश है। 9 विधानसभा सीटों पर आगामी 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।
आदेश के मुताबिक, 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होने की वजह से उन जिलों में स्कूल, ऑफिस और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। यह अवकाश 14 नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1981 के अंतर्गत दिया गया है। इसके मुताबिक, किसी भी व्यवसाय, व्यापार, औद्योगिक प्रतिष्ठान, ऐसे अन्य प्रतिष्ठान में कार्यरत कर्मचारियों का मताधिकार का प्रयोग किए जाने के उद्देश्य से सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
20 नवंबर को यूपी में सीसामऊ, फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीट पर मतदान होना है।
बता दें कि पहले मतदान की डेट 13 नवंबर थी। भाजपा और रालोद ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदान की तारीख में बदलाव की मांग की थी। इसके बाद मतदान के डेट 13 नवंबर से बदलकर 20 नवंबर कर दिया गया।
Published on:
17 Nov 2024 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
