
VIDEO: पुलिस एनकाउंटर में 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
गाजियाबाद। जनपद के थाना विजय नगर इलाके में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने गोली मारकर भाग रहे एक ₹15000 के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। घायल बदमाश और युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस मुठभेड़ पर आरोप भी लगने शुरू हो गए हैं। जहां एक तरफ पुलिस इस पूरे मामले में मुठभेड़ के दौरान बदमाश को गिरफ्तार किया जाना बता रही है। वहीं बदमाश के परिजन इसे फर्जी मुठभेड़ बताते हुए जांच की मांग कर रहे हैं।
अधिकारी बोले- फरार चल रहा था बदमाश
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि थाना विजय नगर इलाके के सेक्टर 11 के चांदमारी पर एक बदमाश द्वारा 32 वर्षीय मोनी नाम के शख्स को गोली मारी गई और वहां से भागने लगा। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए भाग रहे बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन बदमाश द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश के पैर में लगी है। जिसकी पहचान आमिर निवासी विजय नगर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आमिर पर ₹15000 का इनाम घोषित था और यह इससे पहले भी एक और 307 के केस में फरार चल रहा था।
बदमाश की बहन ने मुठभेड़ को बताया फर्जी
उधर, भले ही पुलिस के आला अधिकारी मुठभेड़ के दौरान बदमाश को पकड़े जाने पर अपनी पीठ थपथपा रहे हो। लेकिन जैसे ही इसकी सूचना बदमाश आमिर के परिजनों को लगी तो वह भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस की इस मुठभेड़ पर तमाम सवाल खड़े कर दिए। मौके पर पहुंची आमिर की बहन का आरोप है कि उनका भाई गाजियाबाद की कोर्ट में तारीख पर गया था। जिसे कोर्ट से ही उठाया गया है और उठाकर यहां लाकर उसे गोली मारी गई है। आमिर की बहन का कहना है कि वह अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे और यदि उन्हें न्याय नहीं मिल पाता है। तो वह पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी करेंगे और इस मामले को मुख्यमंत्री तक भी पहुंचाया जाएगा। आमिर के परिजनों का कहना है कि जिस शख्स को पुलिस गोली मारने की बात कह रही है उस शक्स की और उनके भाई आमिर का पहले से ही कुछ झगड़ा चल रहा था। यह सब उसकी मिलीभगत के कारण ही हुआ है। आमिर के परिजनों का आरोप है कि यह मुठभेड़ पूरी तरह फर्जी है।
Updated on:
28 Jun 2019 02:54 pm
Published on:
28 Jun 2019 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
