19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली मेट्रो से जल्द जुड़ेगा गाजियाबाद रेलवे स्टेशन, आसान होगा रेल यात्रियों का सफर

बताया जा रहा है कि गाजियाबाद बस अड्डा से रोजाना सफर करने वाले तकरीबन 20,000 यात्री सीधे मेट्रो से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन तक जा सकेंगे।

2 min read
Google source verification
metro.jpg

गाजियाबाद. राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा में रहने वाले लोगों के अच्छी खबर है। सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से दिल्ली मेट्रो के जरिये लोग पूर्वी दिल्ली और नोएडा आ-जा सकेंगे। इस योजना के तहत दिल्ली मेट्रो को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम जल्द ही प्रॉजेक्ट रिपोर्ट तैयार करेगा। जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद बस अड्डा से यात्रा करने वाले करीब 20 हजार यात्री भी मेट्रो से सीधे रेलवे स्टेशन तक जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें : 'पाकिस्तान में बैन' हुआ इस आइटम गर्ल के ठुमके, हॉट केक के नाम से मशहूर हैं एक्ट्रेस मधु शर्मा

डीपीआर को मिली मंजूरी

इस प्रॉजेक्ट के पूरा होने से नोएडा और पूर्वी दिल्ली में रहने वाले ट्रेन यात्रियों को नई दिल्ली या पुरानी दिल्ली स्टेशन पर नहीं उतरना पड़ेगा। वे गाजियाबाद स्टेशन पर उतर कर मेट्रो द्वारा अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे। दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने नया बस अड्डा से पुराना रेलवे स्टेशन तक मेट्रो प्रॉजेक्ट के लिए जीडीए द्वारा भेजे डीपीआर बनाने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है।

आसान होगा रेल यात्रियों का सफर

गौरतलब है कि पश्चिमी यूपी से बड़ी संख्या में लोग कामकाज अथवा कारोबार के सिलसिले में गाजियाबाद के साथ नोएडा और दिल्ली आते हैं। खासकर पूर्वी दिल्ली जाने में उन्हें दिक्कत होते हैं। मेट्रो से रेलवे स्टेशन तक का सफर आसान होने से़ हजारों की संख्या में लोगों को राहत मिलेगी।

32 लाख में तैयार हुआ डीपीआर

बता दें कि पिछले दिनों महीने ही गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने डीपीआर बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम से अनुरोध किया गया था। डीपीआर बनाने के लिए DMRC को 32 लाख रुपये दिए जाएंगे। जीडीए अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही डीपीआर की रकम DMRC को दे दी जाएगी।

महिलाओं के मन की बात
उत्तरप्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं से जुडी योजनाओं का क्या हाल है? क्या इनसे किसी तरह का सामाजिक बदलाव आया है? इस चुनावी माहौल में क्या है उत्तरप्रदेश की महिलाओं/बेटियों के मन में... कुछ सवालों के जवाब के जरिए पत्रिका को भेजें अपनी राय :

इस लिंक पर - https://forms.gle/PHsay4TdHhTSUMAF6

यह भी पढ़ें : UP Police SI Bharti 2021: थोड़ी ही देर में जारी होगी 'आंसर-की', 23 तक दर्ज कराएं आपत्ति