
गाजियाबाद. राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा में रहने वाले लोगों के अच्छी खबर है। सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से दिल्ली मेट्रो के जरिये लोग पूर्वी दिल्ली और नोएडा आ-जा सकेंगे। इस योजना के तहत दिल्ली मेट्रो को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम जल्द ही प्रॉजेक्ट रिपोर्ट तैयार करेगा। जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद बस अड्डा से यात्रा करने वाले करीब 20 हजार यात्री भी मेट्रो से सीधे रेलवे स्टेशन तक जा सकेंगे।
डीपीआर को मिली मंजूरी
इस प्रॉजेक्ट के पूरा होने से नोएडा और पूर्वी दिल्ली में रहने वाले ट्रेन यात्रियों को नई दिल्ली या पुरानी दिल्ली स्टेशन पर नहीं उतरना पड़ेगा। वे गाजियाबाद स्टेशन पर उतर कर मेट्रो द्वारा अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे। दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने नया बस अड्डा से पुराना रेलवे स्टेशन तक मेट्रो प्रॉजेक्ट के लिए जीडीए द्वारा भेजे डीपीआर बनाने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है।
आसान होगा रेल यात्रियों का सफर
गौरतलब है कि पश्चिमी यूपी से बड़ी संख्या में लोग कामकाज अथवा कारोबार के सिलसिले में गाजियाबाद के साथ नोएडा और दिल्ली आते हैं। खासकर पूर्वी दिल्ली जाने में उन्हें दिक्कत होते हैं। मेट्रो से रेलवे स्टेशन तक का सफर आसान होने से़ हजारों की संख्या में लोगों को राहत मिलेगी।
32 लाख में तैयार हुआ डीपीआर
बता दें कि पिछले दिनों महीने ही गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने डीपीआर बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम से अनुरोध किया गया था। डीपीआर बनाने के लिए DMRC को 32 लाख रुपये दिए जाएंगे। जीडीए अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही डीपीआर की रकम DMRC को दे दी जाएगी।
महिलाओं के मन की बात
उत्तरप्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं से जुडी योजनाओं का क्या हाल है? क्या इनसे किसी तरह का सामाजिक बदलाव आया है? इस चुनावी माहौल में क्या है उत्तरप्रदेश की महिलाओं/बेटियों के मन में... कुछ सवालों के जवाब के जरिए पत्रिका को भेजें अपनी राय :
इस लिंक पर - https://forms.gle/PHsay4TdHhTSUMAF6
Updated on:
17 Dec 2021 03:01 pm
Published on:
17 Dec 2021 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
