वैष्णो देवी कटरा के लिए नई दिल्ली से चलेगी दो विशेष ट्रेनें, जाने पूरी डिटेल
गाज़ियाबादPublished: Sep 28, 2023 08:48:33 am
आने वाले महीने में वैष्णो देवी दर्शन के लिए ट्रेनों में रिजर्वेशन को लेकर खूब मारामारी है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सप्ताह में दो विशेष ट्रेन वैष्णो देवी कटरा तक चलाने का निर्णय लिया है।


रेलवे नई दिल्ली-कटरा रूट पर ट्रेन संख्या 04071/04072 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली गति शक्ति स्पेशल एसी ट्रेन चलाएगा।
शरदीय नवरात्र में श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ होती है। देश भर से नवरात्र में वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालु कटरा पहुंचते हैं। ऐसे में ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिलने पर अधिकांश श्रद्धालु देवी के दर्शन नहीं कर पाते हैं। लेकिन अब माता वैष्णो देवी के दर्शन इस बार श्रद्धालुगणों को नवरात्र में आसानी से हो सकेगी। श्रद्धालुओं की ये मुश्किल रेलवे ने आसान की है। रेलवे ने नई दिल्ली—कटरा मार्ग पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए दो महीने तक सप्ताह में दो दिन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके लिए रेलवे विशेष ट्रेन की व्यवस्था करेगा। नई दिल्ली-कटड़ा रूट पर अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ट्रेन संख्या 04071/04072 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली गति शक्ति स्पेशल एसी ट्रेन चलाएगा।