
Raksha Bandhan: रक्षाबंधन का त्योहार पूरे भारतवर्ष में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस बार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त रात्रि के 9 बजे के बाद से लेकर 31 अगस्त तक रहेगा। रक्षाबंधन के त्यौहार पर बहनें अपने भाई की कलाइयों पर राखी बांधती हैं। राखी बांधने पर भाई अपनी बहन को उपहार देता है। यह परंपरा सदियों से चली आ रही है।
क्या इस बार अपनी बहन को आप भी कुछ बेहतर और यूनिक गिफ्ट देना चाहते हैं। लेकिन आप कन्फ्यूज हैं कि क्या गिफ्ट दिया जाए तो हम आपको कुछ बजट फ्रेंडली गिफ्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इन गिफ्ट्स को देकर आप अपने भाई बहन के रिश्ते को और भी मजबूत बना सकते हैं।
क्रिस्टल ब्रेसलेट
अगर आपकी बहन स्टाइलिश ज्वेलेरिज पसंद करती है, तो उसके लिए क्रिस्टल ब्रेसलेट बेस्ट हो सकते हैं। क्रिस्टल ज्वेलरी आपको आपके बजट में मिल जाएगी। हजार रुपये से लेकर 2 हजार तक की कीमत में आपको एक आकर्षक और बेहतर क्रिस्टल ब्रेस्लेट मिल सकता है।
बंबू प्लांट्स
घर की शोभा बढ़ाने के लिए और सकारात्मक उर्जा के संचार के लिए आप अपनी बहन को बंबू प्लांट गिफ्ट कर सकते हैं। यह आपके बजट में तो आएगा ही, साथ ही आपके रिश्ते में मिठास और सकारात्मक उर्जा का संचार भी करेगा। बंबू प्लांट्स को गुड लक का साइन भी माना जाता है।
उसकी पसंदीदा किताब
अगर आपकी बहन को किताबें पढ़ने का शौक है तो आप उसे उसकी पसंद के लेखक की कोई किताब गिफ्ट कर सकते हैं। इस तरह के गिफ्ट से वो बहुत खुश होगी। इससे उसकी नॉलेज भी बढ़ेगी और उसके दिल में आपके लिए प्रेम और सम्मान और भी गहरा हो जाएगा।
उसके इष्ट देव की प्रतिमा
आप अपनी बहन के लिए उसके इष्ट देव यानी उस देवी या देवता की मूर्ती या प्रतिमा को गिफ्ट कर सकते हैं जिसकी वह पूजा करती हो या उन्हें मानती हो। यह उसके जीवन में सकारात्मकता के साथ-साथ आपके प्रति सम्मान और प्रेम को बढ़ा देगा।
Published on:
29 Aug 2023 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
