9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव में इस मुद्दे से यूपी में कम बैक करना चाहती है रालोद

वेस्ट यूपी में डूबती नैय्या को पार करने के लिए खैव्या बनेगें खुद जंयत चौधरी, तीन मई को एक साथ प्रदेश के सभी बिजली घरों का किया जाएगा घेराव  

2 min read
Google source verification
ralod

गाजियाबाद। प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल के लिए 'करो या मरो की स्थिति है। आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी के सामने हर हाल में बेहतर प्रदर्शन करने की चुनौती है। ऐसे में भविष्य के लिए कार्यक्रम बनने लगे हैं, रूपरेखा तैयार होने लगी है। पार्टी हाईकमान पदाधिकारियों को एकजुटता का मंत्र देकर सरकार पर जोरदार हमला बोलने की तैयारी कर रहा है। इस बार निशाना पश्चिमी यूपी के बिजली घर बनने जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो तीन मई को एक साथ प्रदेश के सभी बिजली घरों का घेराव पार्टी करने जा रही है। इस विरोध प्रदर्शन की कमान खुद पार्टी उपाध्यक्ष जयंत चौधरी संभालेंगे।

यूपी के इन जिलों में जमीन से जल दोहन को लेकर एनजीटी सख्त, दिया ये सख्त आदेश

पश्चिमी यूपी में बिखराव को समटेने की तैयारी
कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए कल दिल्ली में जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष और प्रभारियों की बैठकभी बलाई गई है। रालोद का पश्चिमी यूपी में अपना खासा असर रहा है। जाट और मुस्लिम समीकरण के सहारे पार्टी अपना दमखम दिखाती हुई आई है। हालांकि, मुजफ्फरनगर कांड के बाद से यह समीकरण टूट सा गया है। जाट और मुस्लिम अब एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहा रहे हैं। इसका खामियाजा पार्टी 2015 के लोकसभा चुनाव और पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भुगत चुकी है। लोकसभा चुनाव में जहां पार्टी का सूपड़ा ही साफ हो गया था वहीं विधानसभा चुनाव में पार्टी मात्र एक सीट पर ही अटककर रह गई थी। ऐसे में पार्टी अब कार्यकर्ताओं को एकजुटता का मंत्र दे रही है। यह समझाया जा रहा है कि रालोद किसानों की पार्टी है और किसान में किसी भी धर्म का भेदभाव नहीं होता। हाईकमान कारगर मुद्दों के जरिए भी प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलने की तैयारी कर रही है।

दहेज हत्या के मामले में साक्ष्यों के अभाव में आर्मी ऑफिसर को राहत, अदालत ने किया बरी

बिजली की बढी कीमतों का गूंजेगा मुद्दा
सूत्रों की माने तो पार्टी बिजली की बढ़ी कीमतों को अपना हथियार बनाने जा रही है। इस मुद्दे पर योगी सरकार को घेरने की तैयारी की जा रही है। खासतौर पर पश्चिमी यूपी के बिजली घरों पर हमला बोलने की तैयारी है। सूत्रों के अनुसार इसके लिए तीन मई की तारीख भी निश्चत कर दी गई है। पश्चिमी यूपी के सभी 33/11 केवीए के बिजीघरों को घेरने की तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम जोरदार हो इसके लिए रूपरेखा तैयार करने के लिए बीस अप्रैल को दिल्ली स्थित चौधरी अजित सिंह के आवास पर बैठक बुलाई गई है।

योगी सरकार के मंत्री विधायकों की ग़ज़ियाबाद नगर निगम मेयर से ठनी,जानिए ये है मामला

प्रदेश प्रवक्ता का कहना
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता इंन्दरजीत सिंह टूीटू के मुताबिक बैठक में सभी जिला और महानगर अध्यक्ष व प्रभारी हिस्सा लेंगे। प्रदेश के पदाधिकारियों को भी बैठक में बुलाया गया है। रालोद हाईकमान इस प्रदर्शन को जोरदार तरीके से करना चाहता है। इसके लिए हर बिजली घर का एक अलग प्रभारी नियुक्त करने की योजना है। पश्चिमी यूपी के रालोद अध्यक्ष डॉ. अनिल चौधरी ने इसके लिए विशेष दिशा निर्देश भी पार्टी अध्यक्षों को जारी कर दिए हैं।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग