गाजियाबाद।दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर एक बार फिर तेज रफ्तार कार का कहर उस वक्त सामने आया। जब वैगनआर कार चालक ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उधर एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में कार चालक को भी गंभीर चोट आर्इ है। मौके से गुजर रहे लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि मृतक आॅटो चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों की माने तो वैगनआर कार तेज गति में आ रही थी।