25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोनी में कलश यात्रा के दौरान हंगामा, पुलिस और विधायक के बीच धक्का-मुक्की 

गाजियाबाद के लोनी इलाके में गुरुवार को बड़ा हंगामा हो गया। इसे देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
loni vidhayak nand kishor gurjar

दरअसल लोनी में भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा आयोजित राम कथा के दौरान हंगामा हुआ है। इस धार्मिक आयोजन में अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक अतुल कुमार पहुंचे थे।

धक्का-मुक्की में फटे विधायक नंदकिशोर गुर्जर के कपड़े

कथा से पहले हजारों की संख्या में महिलाएं कलश यात्रा निकालने के लिए एकत्रित हुईं। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर स्वयं महिलाओं के आगे चल रहे थे, तभी मौके पर पुलिस बल पहुंच गया और कलश यात्रा को रोकने का प्रयास किया गया। इस दौरान पुलिस और विधायक के बीच धक्का-मुक्की हो गई, जिससे विधायक नंदकिशोर गुर्जर के कपड़े फट गए। इस घटना से नाराज होकर विधायक नंदकिशोर गुर्जर धरने पर बैठ गए। उनके समर्थन में हजारों की संख्या में लोग भी धरने में शामिल हो गए।

यह भी पढ़ें: IAS अभिषेक प्रकाश सस्पेंड, भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी के एक्शन से मचा हड़कंप

पुलिस-प्रशासन की तानाशाही है: नंदकिशोर गुर्जर

विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है, "यह पुलिस-प्रशासन की तानाशाही है। श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है। हम इस अन्याय के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना देंगे।" इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। दूसरी तरफ प्रशासन स्थिति को नियंत्रण में रखने के प्रयास में जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान श्रद्धालु लगातार विधायक और कलश यात्रा निकाल रही महिलाओं पर पुष्प वर्षा भी कर रहे थे। इस पुष्प वर्षा में मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल होकर श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाते हुए दिखाई दिए।

फिलहाल, इस घटना को लेकर आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं और सभी श्रद्धालुओं को समझाने-बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में रखने के लिए अन्य पुलिस बल को भी लोनी इलाके में तैनात किया गया है।