27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क हादसों में बिजली कर्मचारी समेत दो लोगों की मौत

सड़क हादसों में बिजली कर्मचारी समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसों की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दोनों सड़क हादसों की कविनगर और मसूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी है।

less than 1 minute read
Google source verification
सड़क हादसों में बिजली कर्मचारी समेत दो लोगों की मौत

सड़क हादसों में बिजली कर्मचारी समेत दो लोगों की मौत

गाजियाबाद। सड़क हादसों में बिजली कर्मचारी समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसों की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दोनों सड़क हादसों की कविनगर और मसूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी है।

पहला सड़क हादसा शनिवार की रात थाना कविनगर क्षेत्र के विवेकानंद नगर फ्लाईओवर पर हुआ। जिसमें मुन्ना निवासी बुलंदशहर की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मुन्ना कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बिजलीघर में प्राइवेट लाइनमैन था। वह बिजली घर में ही रहता था। रात में बाइक से जा रहा था। जिसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुन्ना को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा दूसरा सड़क हादसा थाना मसूरी क्षेत्र में डासना जेल के निकट हुआ। जिसमें गगन विहार भोपुरा टीला मोड़ निवासी 23 वर्षीय रोहित की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रोहित स्कूटी से घर से मसूरी जा रहा था। तभी उसकी अज्ञात वाहन से कुचलकर मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के पिता विकास त्यागी ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस वाहन चालक की तलाश में लगी है।