
Lok Sabha Election: सट्टा बाजार में इस उम्मीदवार पर लग रहा है सबसे ज्यादा दांव
गाजियाबाद. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। हार जीत का आंकलन करने में प्रत्याशी जुटे है। गाजियाबाद लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प है। इसकी एक वजह मतदाताओं की चुप्पी भी है। लेकिन हार जीत को लेकर सट्टा बाजार गर्म है। गाजियाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा का सट्टा बाजार में रेट मजबूत नजर आ रहा है। गाजियाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जनरल वीके सिंह की जीत पर सबसे कम रेट लगा रहे हैं।
सट्टा बाजार में भाजपा प्रत्याशी जनरल वीके सिंह का रेट 1 से 10 रुपये तक है, जबकि सुरेश बंसल का रेट 15 रुपये तक लगाया जा रहा है। कांग्रेस उम्मीदवार डॉली शर्मा का रेट सट्टा बाजार में 40 रुपये तक बताया जा रहा है। 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान हुआ था। 23 मई को वोटों की गिनती होनी हैं।
दलित वोट तय करेंगे हार-जीत
हालांकि गठबंधन प्रत्याशी की हार जीत को दलित वोट से जोड़कर देखा जा रहा है। उधर, गठबंधन प्रत्याशी भी जीत के आंकलन में दलित वोट बैंक को अहम मान रहे है। भाजपा पॉश कॉलोनियों, शहरी और धौलाना के साठा-चौरासी गांव के वोटों के आधार पर हार-जीत का आंकलन करने में लगे हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस के जानकार मुस्लिम के साथ ब्राह्मण और ट्रांस हिडन क्षेत्र के वोटों पर टिका है।
Published on:
13 Apr 2019 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
