
हज यात्रा के दौरान तारे वाला बैग और खशखश लेजाने पर लगी रोक
मुरादाबाद. सऊदी अरब सरकार ने इस बार हज यात्रियों के लिए कई ऐसे नियम लागू कर दिए हैं, जिससे हज यात्री को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस नियम के तहत किसी भी हज यात्री को सफर के दौरान प्रतिबंधित सामान ले जाने की इजाजत नहीं होगी। सऊदी हुकुमत ने जिन चीजों पर रोक लगई है, उनमें इजरायल के तारा निशान वाला बैग और प्लास्टिक एवं कांच का सामान शामिल है। यानी इजरायल के राष्ट्रीय ध्वज पर अंकित तारे वाले चिन्ह कांच या प्लास्टिक की बोतल ले जाने की इजाजत नहीं होगी। इसके अलावा नशीली वस्तुओं में खशखश को भी प्रतिबंधित सूची में डाल दिया गया है।
हाजी ये वस्तुएं नहीं ले जा सकेंगे अपने साथ
सऊदी हुकूमत की ओर से हाजियों के लिए जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक तमाम नशीली वस्तुओं को हज यात्रा में ले जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। जो वस्तुएं प्रतिबंधित की गई है, उसमें नशीली दवाएं, अफीम, खशखश, चरस, कोकीन या उनके जरिए बनाई गई सभी चीजें प्रतिबंधित कर दी गई है। इसके अलावा नंगी तस्वीर, वीडियो कैसेट, क्रॉस, सिगरेट की शक्ल वाली कोई भी चीज, गैर इस्लामी किताबें और पंफलेट, बड़े साइज की तस्वीर, वो सभी वस्तुएं जिसपर किसी देश का सरकारी निशान बना हो, काले रंग की तस्बीह, जंगली जानवर, परिंदे, हाथी दांत, कस्तूरी, रेंगने वाले जानवर साथ ले जाने पर भी रोक लगा दी गई है।
यह भी पढ़ें- UP के इस शहर में 20 एसओजी और पुलिसकर्मियों के हथियार छीनकर बनाया गया बंधक
हज यात्रा पर जाने पहले ये काम करना हुआ जरूरी
# हज यात्रा से कम से कम छह सप्ताह पहले पोलियो खुराक का लेना जरूरी कर दिया गया है। पोलियो खुराक लेने का हेल्थ कार्ड पर दर्ज होना भी जरूरी किया गया है।
# हज यात्रा पर जाने की तीथि से कम से कम 10 दिन पहले दिमागी बुखार का टीका लगवाना जरूरी कर दिया गया है।
# सीने की बीमारी, जिगर, गुर्दे या डायबटीज के मरीजों के हज पर जाने की हालत में इन्फ्लोइन्जा का टीका लगवाना होगा। इसके बाद ही उन्हें हज के सफर पर जाने की इजाजत दी जाएगी।
# हज यात्रा के दौरान मोबाइल फोन, बटुआ या कमरबंद बटुआ, ठंड से बचने के लिए ऊनी कपड़े, ऊनी या चमड़े के मोजे, दो जोड़ी हवाई चप्पल और थैली, अगर नजर का चश्मा लगाते हैं तो डोरी बंधे हुए दो चश्मे। नायलोन की # दस मीटर रस्सी। चिकित्सक की मदद से फर्स्ट एड किट लेजाने की इजाजत दी गई है।
# ऐसे शख्स जो ब्लड प्रेशर या डायबटीज की दवाएं इस्तेमाल करते हैं, ऐसे हज यात्री अपने चिकित्सक की सलाह पर दवाएं और दवाओं का पर्चा साथ रख सकेंगे।
हज ट्रेनर लोगों को दे रहे हैं सलाह
हज ट्रेनर हाजी मुख्तार असलम ने बताया कि आजमीनों को प्रतिबंधित वस्तुओं को साथ न लेजाने की सलाह दी गई है। उन्हें इस बात की हिदायत दी गई है कि सिर्फ जरूरत का सामान ही अपने साथ ले जाएं।
Published on:
26 Jun 2018 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
