
School Timing Change
School Timing Change: गर्मी की छुट्टियों के बाद आज यानी सोमवार से राजकीय माध्यमिक विद्यालय खुल गए हैं। 1 जुलाई 2024 से स्कूलों के चलने के समय में बदलाव किया गया है। नए आदेश के मुताबिक, छात्रों की कक्षाएं सुबह साढ़े सात से दोपहर डेढ़ डेढ़ बजे तक चलेंगी।
इससे पहले स्कूल का समय सुबह 07:50 से दोपहर 12:50 तक था। पहले सप्ताह स्कूलों में विद्यार्थियों को संचारी रोग के प्रति जागरूक किया जाएगा और उनसे बचाव के सुझाव दिए जाएंगे। आपको बता दें कि संचारी रोग तब होता है जब कोई बीमारी अलग-अलग माध्यमों से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलती है।
स्कूलों में विद्यार्थियों के आने से पहले साफ सफाई करा ली गई है। माध्यमिक विद्यालयों के साथ अन्य सभी बोर्ड के स्कूल भी सोमवार को खुल गए हैं। वहीं, परिषदीय स्कूल 28 जून को खुल गए लेकिन 28 और 29 जून को स्कूलों में समर कैंप आयोजित किया गया। सोमवार से स्कूलों में पढ़ाई शुरू की जाएगी।
Updated on:
01 Jul 2024 01:06 pm
Published on:
01 Jul 2024 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
