20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रा ने बुर्के की आड़ में छिपाई 78 पेज की नकल

परिक्षा में नकल के लिए एक छात्रा अपने बुर्के की आड़ में 78 पेज की नकल छिपाकर लाई थी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Hitesh Sharma

Jun 29, 2015

caught copying student passed

cgbse

गाजियाबाद। सीसीएसयू कैंपस में हो रही एमए इकोनॉमिक्स चौथे सेमेस्टर की परिक्षा में एक छात्रा अपने बुर्के की आड़ में 78 पेज की नकल छिपाकर लाई थी। छात्रा के खिलाफ यूएफएम (अनफेयर मींस) का मामला दर्ज कर दिया है।

जानकारी के अनुसार परिक्षा कक्ष निरीक्षक को शक जब छात्रा की हरकतों पर शक हुआ तो उन्होंने उसी तलाशी ली, तलाशी में मिले 78 पेज की नकल के बाद तो सभी के होश उड़ गए।

सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर पीके शर्मा ने बताया है कि सभी 78 पेज छात्रा की कॉपी के साथ अटैच कर यह केस यूएफएम में कर दिया है।

सीसीएसयू कैंपस के तहत एमसीए बिल्डिंग को परिक्षा का सेंटर बनाया गया है। छात्रा की तलाशी महिला प्रोफेसर जयमाला ने ली थी। जयमाला ने बताया है कि छात्रा ने सभी 78 पेज अलग-अलग जगह पर छिपा रखे थे।