30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School Holidays: बच्चों के लिए खुशखबरी! हीट वेव के चलते नोएडा और गाजियाबाद में 8वीं तक स्कूल बंद

School Holidays: देश के कई राज्य गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। रविवार को नोएडा में तापमान तकरीबन 46 डिग्री तक पहुंच गया। इसके और बढ़ने की संभावना है। इसी को देखते हुए नोएडा और गाजियाबाद में कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

2 min read
Google source verification
Schools Holidays Nursery to 8th in Noida and Ghaziabad due to heat wave

School Holidays: गर्मी के बढ़ते पारे और हीट वेव के असर को देखते हुए नोएडा और गाजियाबाद में डीएम ने प्राइमरी से लेकर आठवीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी है। इसके लिए बाकायदा प्रशासन ने पत्र लिखकर सूचना सभी स्कूलों को जारी की है। इसमें सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड के सभी स्कूल शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश के आगरा, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जिलों में तापमान 46 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है।मौसम विभाग ने भी हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में अगर बच्चे स्कूल जाते हैं तो वो बीमार पड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें:यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 55.80% मतदान, जानें कहां कितने पड़े वोट

नर्सरी से लेकर 8 वीं तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो- तीन दिन काफी ज्यादा लू चलने और हीट वेव आने के आसार हैं। गर्मी के बढ़ते पारे को लेकर नोएडा और गाजियाबाद में जिलाधिकारी ने प्राइमरी से लेकर 8वीं तक के स्कूल को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

25 मई तक गाजियाबाद में बंद रहेंगे स्कूल

गौतमबुद्धनगर जिलाधिकारी मनीष वर्मा के आदेश के मुताबिक नोएडा में कक्षा 8 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसमें सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड सहित प्राइवेट स्कूल शामिल हैं। जिला प्रशासन द्वारा जारी पत्र में छुट्टी कब तक की गई है, इसके लिए कोई डेट नहीं बताई गई है। वहीं, गाजियाबाद जिलाधिकारी ने पत्र जारी करते हुए 25 मई तक सभी स्कूलों में छुट्टी देने का निर्देश दिए हैं।

डॉक्टरों ने लोगों को घर में रहने की दी है सलाह

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में हीट वेव के और भी ज्यादा बढ़ने की आशंका है। इसके साथ ही पारा भी लगातार बढ़ने की संभावना है। वहीं, डॉक्टरों ने लोगों को ज्यादातर घर में ही रहने की सलाह दी है। उनका कहना है कि अगर बाहर जाना है तो ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ का सेवन करें और आंखों की हिफाजत के लिए चश्मा लगाएं।

यह भी पढ़ें:चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री योगी ने की जनसभा, बोले- कांग्रेस इस लायक भी नहीं बची कि 400 सीट पर चुनाव लड़ सके

Story Loader