
School Holidays: गर्मी के बढ़ते पारे और हीट वेव के असर को देखते हुए नोएडा और गाजियाबाद में डीएम ने प्राइमरी से लेकर आठवीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी है। इसके लिए बाकायदा प्रशासन ने पत्र लिखकर सूचना सभी स्कूलों को जारी की है। इसमें सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड के सभी स्कूल शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश के आगरा, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जिलों में तापमान 46 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है।मौसम विभाग ने भी हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में अगर बच्चे स्कूल जाते हैं तो वो बीमार पड़ सकते हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो- तीन दिन काफी ज्यादा लू चलने और हीट वेव आने के आसार हैं। गर्मी के बढ़ते पारे को लेकर नोएडा और गाजियाबाद में जिलाधिकारी ने प्राइमरी से लेकर 8वीं तक के स्कूल को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
गौतमबुद्धनगर जिलाधिकारी मनीष वर्मा के आदेश के मुताबिक नोएडा में कक्षा 8 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसमें सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड सहित प्राइवेट स्कूल शामिल हैं। जिला प्रशासन द्वारा जारी पत्र में छुट्टी कब तक की गई है, इसके लिए कोई डेट नहीं बताई गई है। वहीं, गाजियाबाद जिलाधिकारी ने पत्र जारी करते हुए 25 मई तक सभी स्कूलों में छुट्टी देने का निर्देश दिए हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में हीट वेव के और भी ज्यादा बढ़ने की आशंका है। इसके साथ ही पारा भी लगातार बढ़ने की संभावना है। वहीं, डॉक्टरों ने लोगों को ज्यादातर घर में ही रहने की सलाह दी है। उनका कहना है कि अगर बाहर जाना है तो ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ का सेवन करें और आंखों की हिफाजत के लिए चश्मा लगाएं।
Updated on:
20 May 2024 07:30 pm
Published on:
20 May 2024 07:26 pm

बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
