21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Forecast: धूल भरी आंधी का अनुमान, मौसम विभाग का अलर्ट इस सप्ताह झेलनी पड़ेगी भयंकर गर्मी

24 घंटे मेंं चलेगी धूल भरी आंधी, इस सप्ताह झेलनी पड़ेगी भयंकर गर्मी  

less than 1 minute read
Google source verification
hot_weather1.jpg

hot weather condition in rajasthan

गाजियाबाद। मई माह में बेमौसम हुई बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ा है। बेमौसम बारिश की वजह से गर्मी का अहसास लोगों को नहीं हुआ है। लेकिन आने वाले समय में लोगों को गर्मी सता सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले सप्ताह में चिलचिलाती धूप के साथ भीषण गर्मी झेलनी पड़ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस सप्ताह पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। साथ ही गर्म हवाएं भी लोगों को परेशान कर सकती है।

हालांकि, शनिवार को मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, इस सप्ताह दिन में तेज हवाओं व चिलचिलाती धुप की वजह से भीषण गर्मी झेलनी पड़ सकती है। साथ ही रविवार को धूल भारी आंधी चल सकती है। डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का इस सप्ताह कोई असर नहीं होगा। इसकी वजह से सप्ताह में चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ सकता है।


मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 रहने का पूर्वानुमान है। साथ ही गर्म हवाएं चलेंगी। इसके अलावा सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्यिसय रहने का अनुमान है। साथ ही तेज धूप रहेगी। मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस, बुधवार को गर्म हवाओं के साथ अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री, गुरुवार को तेज गर्मी के साथ अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।