
गाजियाबाद। महानगर गाजियाबाद में अगर सब कुछ तय हिसाब से चलता रहा तो आने वाले समय में ये एनसीआर के बाकि शहरों को डवल्पमेंट के मामले में कड़ा मुकाबला देगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम की गाजियाबाद पर नजरे सीधी होने के बाद अब गौतमबुद्ध नगर की तरह यहां पर भी विकास की नई तस्वीर लोगों को नजर आएगी। देश की सबसे लंबे एलिवेटिड रोड और करीब तीन हजार करोड़ रूपये के विकास कार्यो के किए जाने के बाद में अब 250 करोड़ रूपये की लागत से एक और एलिवेडिट रोड गाजियाबाद में तैयार की जाएगी। सवा दो किलोमीटर लंबी एलिवेटिड रोड के बनने से शहर का अंदरूनी ट्रैफिक काफी मायनों में कम किया जा सकेगा।
रिश्ते की अहमियत को बेटों ने किया शर्मशार, पिता को किया घर से बाहर
सीपीडब्ल्यूडी तैयार करेगा डीपीआर
शहर के बीचों बीच जीटी रोड पर बनाने जाने वाले दूसरे एलिवेटिड रोड के लिए सीपीडब्ल्यूडी से डीपीआर तैयार किए जाने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की तरफ से कहा गया है। ताकि आने वाले समय में प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में इसे रखकर पास कराया जा सके। दरअसल सीपीडब्ल्यूडी की तरफ से हाल ही में किए गए सर्वे में जीडीए को बताया गया था कि घंटाघर चौराहे से एक और एलिवेटिड रोड बनाए जाने की संभावना है।
सूदखोर ने विधवा महिला के साथ में किया ऐसा काम , मचा गया हड़कंप
ढाई लाख वाहनों से फूलती है शहर की सांस
अधिकारियों के मुताबिक 250 करोड़ की लागत से बनने वाला एलिवेडिट रोड चार लेन का होगा। इसमें दो लेन आने और दो लेन जाने की होगी। जीटी रोड की तरफ जाने वाली दो लेन घंटाघर स्थित शहीद भगत सिंह प्रतिमा के आगे से बनाई जाएगी। वहीं, विपरीत दिशा से आने वाली लेन को शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के पीछे ले जाकर उतारा जाएगा। यहां सड़क की चौड़ाई बहुत कम है, इसलिए इस तरह की योजना बनाई गई है। जीटी रोड पर वाहनों का बेहद दबाव रहता है। हर दिन ढाई लाख से अधिक वाहन यहां से गुजरते हैं। इसके बनने से शहर को खासी राहत मिल सकेगी.
प्राधिकरण अधिकारी का कहना
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के चीफ इंजीनियर वीएन सिंह के मुताबिक शहर में एक और एलिवेडिट रोड तैयार किया जा सकता है। सर्वे से इस बात की पुष्टि होती है। घंटाघर से भाटिया मोड़ के बीच एलिवेटेड रोड के लिए सीपीडब्ल्यूडी से डीपीआर बनवाई जाएगी। दो हफ्तों के भीतर डीपीआर मिलने के बाद में आगे की स्थिति साफ हो सकेगी।
Published on:
12 Apr 2018 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
