
गाजियाबाद। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू होने के बाद से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में सुरक्षा की दृष्टि से धारा 144 (Section 144) लगी हुई है। अभी होली (Holi) भी आने वाली है। इस दौरान यूपी बोर्ड (UP Board) की परीक्षा भी शुरू होने वाली हैं। इसको देखते हुए सुरक्षा की दृष्टी से जनपद में 16 मार्च (March) तक धारा 144 लगी रहने का आदेश दिया गया है। गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने 16 मार्च तक गाजियाबाद में धारा 144 बढ़ाए जाने का आदेश जारी किया है।
यूपी बोर्ड की परीक्षा भी है वजह
आपको बताते चलें कि सीएए लागू होने के बाद ही प्रशासन चुस्त-दुरुस्त है। यहां परिस्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बनाई हुई है। इसको देखते हुए जनपद में पहले ही धारा 144 लागू कर दी गई थी। अब फरवरी में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। साथ ही मार्च में होली का त्यौहार भी है। सुरक्षा की दृष्टि से डीएम ने जनपद में 16 मार्च तक धारा-144 लगी रहने का निर्णय लिया है। इसके तहत किसी भी जगह पर चार या उससे ज्यादा व्यक्ति नहीं जमा हो सकते हैं। ऐसा होने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
29 Jan 2020 06:41 pm
Published on:
29 Jan 2020 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
