scriptमुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद इन लोगों की बढ़ा दी गई सुरक्षा | Security of prisoners increased from Dasna jail in ghaziabad | Patrika News

मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद इन लोगों की बढ़ा दी गई सुरक्षा

locationगाज़ियाबादPublished: Jul 10, 2018 09:34:49 am

Submitted by:

virendra sharma

बागपत में हुई मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद पुलिस-प्रशासन सख्तेे में

police

मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद इन लोगों की बढ़ा दी गई सुरक्षा

गाजियाबाद. बागपत जेल जैसा कांड गाजियाबाद की डासना जेल में भी दोहराया जा सकता है। यहां क्षमता से 2 गुले से भी ज्यादा डासना जेल में कैदी बंद है। इनकी सुरक्षा में महज 100 सुरक्षाकर्मी ही तैनात है। बागपत जेल में हुए मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद से डासना जेल में भी सुरक्षा के इंतजाम चाक-चौबंद कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जेल अधीक्षक ने सुरक्षा की समीक्षा बैठक भी की है। सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक न हो इसे लेकर कई कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही जेल में बंद कैदियों से मिलने वालों के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें

पीएम मोदी के इस मंत्री पर मुन्ना बजरंगी की पत्नी ने लगाया पति की हत्या का आरोप, दिल्ली तक मचा हड़कंप, देखें वीडियो

गाजियाबाद की डासना जेल में बंद कैदियों की क्षमता महज 1705 बंदियों की है। जबकि मौजूदा हालात में गाजियाबाद की डासना जेल में कुल 4481 बंदी मौजूद है। यानि की क्षमता से 2 गुने से भी अधिक कैदी जेल में बंद है। इनकी सुरक्षा के लिए भी पर्याप्त संख्या में पुलिसबल मौजूद नहीं है। 9 जुलाई को बागपत की जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद प्रदेश की सभी जिलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं गाजियाबाद की डासना जेल में भी सुरक्षा समीक्षा की गई। सुरक्षाकर्मी भी बढ़ाए जाने पर भी विचार किया गया है। जेल में 20 ऐसे हाई प्रोफाइल बंदी बंद है। जो दूसरी जेलों से भी शिफ्ट किए गए हैं।
इन सभी कैदियों से मिलने आने वालों पर अब पैनी नजर रखी जाएगी। साथ ही इन्हें कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान भी इनकी सुरक्षा बढ़ाई जाने पर विचार किया गया है। हालांकि दोगुने से भी ज्यादा कैदी बंद होने के कारण कुछ कैदियों को नोएडा की जेल में भी ट्रांसफर किए जाने पर विचार किया गया है। ताकि जितने भी बंदे जेल में बंद है। उनकी पूरी सुरक्षा की जा सके। उधर जेल में बंद बंदियों की मिलाई करने आने वालों की चेकिंग पोस्ट भी बढ़ाई गई है।
डासना जेल में ये हाईप्रोफाइल कैदी है बंद

डासना जेल में हाई प्रोफाइल कैदी भी बंद है। इनमें अब्दुल करीम टुंडा, वलीउल्लाह, निठारी कांड के दोषी सुरेंद्र कोली व मोनिंदर सिंह पंढेर बंद है। इनके अलावा शेखर चौधरी, कुख्यात बदमाश सरवर, कुख्यात अपराधी भागमल भी इसी जेल में बंद है। बहुचर्चित आर्थिक घोटाले के आरोपी यादव सिंह, पूर्व मुख्य सचिव नीरा यादव, भाजपा नेता गज्जी भाटी के हत्याकांड में आरोपी पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा, सांसद के बेटे डॉक्टर सागर कश्यप जैसे हाईप्रोफाइल बंदी भी गाजियाबाद की डासना जेल में बंद है।
यह भी पढ़ें
मुन्‍ना बजरंगी हत्‍याकांड:

सुनील राठी ही नहीं बल्कि इनसे भी खौफ खाता है वेस्‍ट यूपी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो