
युवक के ट्रैक पर लेटे होने की जानकारी के बाद रूकी ट्रेन।
डासना में शाम मुरादाबाद की ओर से गाजियाबाद आ रही मालगाड़ी डासना जेल क्रासिंग के पास अचानक रुक गई। लोको पायलट ने क्रासिंग पर तैनात गेटमैन को बताया कि एक युवक आगे ट्रैक पर लेटा हुआ है।
गेटमैन की सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने ट्रैक पर लेटे युवक को हटाया। युवक की पहचान डासना निवासी शहजाद के रूप में हुई। उसके खिलाफ आरपीएफ ने रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेमिका को दोस्त के साथ घूमते देख पी थी शराब
आरपीएफ के अनुसार आरोपी शहजाद शराब के नशे में था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शाम को उसने घर के पास अपनी प्रेमिका को दोस्त के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था। दोनों खेत में अकेले थे। इस बारे में पूछने पर उनका आपस में झगड़ा हुआ।
उसने बताया कि प्रेमिका और दोस्त उसे धोखा दे रहे थे। इसके बाद वह शराब के ठेके पर पहुंचा और वहां से शराब खरीदकर पी। फिर वह आत्महत्या करने के लिए ट्रैक पर लेटा गया था।
मालगाड़ी की वजह से बची जान
ट्रेन के आगे आने वाले लोगों की जान बचना लगभग असंभव ही होता है। लेकिन शहजाद की किस्मत अच्छी थी। उस ट्रैक पर मालगाड़ी आ रही थी। इसकी रफ्तार कम थी और लोको पायलट की शहजाद पर नजर पड़ गई थी। उसने आपातकालीन ब्रेक लगाए तो ट्रेन रुक गई। अगर यात्री ट्रेन होती तो शायद वह नहीं बच पाता।
Published on:
12 Mar 2023 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
