
Sawan Shivratri 2019: कल यूपी के इन जिलों में बंद रहेंगे शराब के ठेके
गाजियाबाद। 30 जुलाई 2019 यानी मंगलवार को सावन की शिवरात्रि ( sawan shivratri 2019 )है। इस वजह से मंगलवार को जनपद में रूट डायवर्जन ( route diversion )भी रहेगा। जनपद के सभी स्कूल पहले ही बंद किए जा चुके हैं। अब जिलाधिकारी ने जनपद के शराब के ठेकों को बंद रखने का आदेश दिया है। इसके अलावा वेस्ट यूपी के कई और जिलों में भी शराब के ठेके बंद रहेंगे।
इन जिलों में भी बंद रहेंगे ठेके
गाजियाबाद के डीएम डॉ. अजय शंकर पांडेय ने मंगलवार को शिवरात्रि के मौके पर जनपद के सभी शराब ठेकों को बंद रखने का आदेश दिया है। उनका कहना है कि मंगलवार को जिले में शराब के सभी ठेके बंद रहेंगे। यह आदेश पूरे दिन प्रभावी रहेंगे। इस वजह से दिल्ली बॉर्डर तक सभी सभी तरह की शराब की दुकानें और मॉडल शॉप बंद रहेंगी। डीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने शिवरात्रि के दिन ठेका खोलकर आदेश का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कांवड़ यात्रा की वजह से कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले सभी शराब के ठेके पहले ही बंद कराए जा चुके हैं। इनमें मेरठ और सहारनपुर में भी शराब के ठेके मंगलवार को बंद रहेंगे। मेरठ में कांवड़ र्मा वाले रास्तों पर पड़ने वाले ठेके सोमवार से ठेके बंद कर दिए गए हैं। प्रमुख मंदिरों के पास वाले ठेके भी बंद कर दिए गए हैं। वहीं, शामली में ठेके पर पर्दा डालकर शराब बेची जा रही है।
Updated on:
29 Jul 2019 12:47 pm
Published on:
29 Jul 2019 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
