9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजियाबाद में शेल्टर होम की जांच करने पहुंचे अफसर की इस मांग से बच्चियों में मच गई भगदड़

शेल्टर होम संचालिका ने पुलिस से शिकायत कर की कार्रवाई मांग

4 min read
Google source verification
ghaziabad shelter home

dsfsff

गाजियाबाद. थाना कविनगर इलाके के संजय नगर कॉलोनी में स्थित एक शेल्टर होम संचालिका ने उसी अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जो शेल्टर होम की जांच करने पहुंचे थे। संचालिका का आरोप है कि जो जिला स्तरीय सरकारी अधिकारी उनके शेल्टर होम की जांच करने आए थे उन्होंने वहां मौजूद लड़कियों के साथ काफी अश्लील बातें की। इतना ही नहीं उनमें से एक लड़की को अपने साथ ले जाने की भी बात कह डाली। इतना ही नहीं शेल्टर होम में मौजूद संचालिका और लड़कियों के द्वारा उनकी बात ना माने जाने पर उन्हें भुगत लेने की धमकी भी दी गई है। यह मामला 7 सितंबर का बताया जा रहा है, जब वह अधिकारी शेल्टर होम की जांच करने पहुंचे थे। इस हादसे से खफा शेल्टर होम संचालिका ने शुक्रवार को गाजियाबाद के एसएसपी के पास जिला स्तरीय सरकारी अधिकारी की शिकायत लेकर उनके कार्यालय पहुंची। यहां उन्होंने उस जांच अधिकारी पर शेल्टर होम में मौजूद लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और अश्लील बातें करने के गंभीर आरोप लगाए और लिखित में तहरीर दी। फिलहाल, शेल्टर होम संचालिका द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर एसएसपी वैभव कृष्ण ने इसकी जांच एसपी सिटी श्लोक कुमार को सौंपी है। उन्होंने कहा है कि यदि जांच में इस तरह का मामला पाया जाता है तो निश्चित तौर पर उस अधिकारी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


यह भी पढ़ें- मुठभेड़ से थर्राया यूपी का यह शहर, पुलिस ने दो बदमाशों को किया पस्त

जानकारी के मुताबिक कविनगर इलाके के संजय नगर कॉलोनी में एक महिला शेल्टर होम चलाती है। शेल्टर होम संचालिका के अनुसार पिछले काफी दिनों से गाजियाबाद के डीपीओ उनके शेल्टर होम में आते थे और उनसे उल्टी सीधी मांग करते हैं। इतना ही नहीं संचालिका ने आरोप लगाया है कि 7 सितंबर को जब डीपीओ उनके शेल्टर होम पहुंचे तो उन्होंने उनके शेल्टर होम में रहने वाली लड़कियों की डिमांड कर दी । जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें जाँच के नाम पर फंसाने की धमकी दी जा रही है। इसके बाद से शेल्टर होम संचालिका और वहां रहने वाली लड़कियां काफी डरी हुई है। शेल्टर होम संचालिका का आरोप है कि 7 सितंबर को डीपीओ जबरन इनके आश्रम में घुस आए और वहाँ रहने वाली लड़की के साथ अश्लील हरकत की और जब लड़की और संचालिका ने इसका विरोध किया तो उन्हें धमकाने लगे कि कुछ नहीं हो पायेगा मेरा। इतना ही नही जांच के नाम पर दो महिला भी डीपीओ के साथ पहुंची और शेल्टर होम के जरूरी कागजात लेकर फरार हो गई। इस मामले को लेकर शेल्टर होम में रहने वाली एक लड़की ने कैमरे के सामने खुद ही आप बीती बताई और बताया कि किस कदर उसके साथ अश्लील हरकत की गई । किस तरह उसको जातिसूचक शब्द बोले गए। वह उसे आसानी से बयां भी नहीं कर सकती।

यह भी पढ़ें- डिप्रेशन में आकर सेना के इस जवान ने उठाया ऐसा कदम कि मच गया कोहराम

इस घटना को देखर यही कहा जा सकता है कि आज रक्षक ही भक्षक बन चुका है। गौरतलब है कि बिहार के मुजफ्फरपुर में भी इस तरह की घटना सामने आए थे। वहां भी आरोपियों में वह अफसर भी शामिल है, जिसकी जिम्मेदारी शेल्टर होम की देख-रेख करने की होती है। यानी अब रक्षक के ही भक्षक बन जाने की वजह से शेल्टर होम में महिलाओं और बच्चियों की आबरू सुरक्षित नहीं है। बिहार से लेकर यूपी तक शेल्टर होम के तमाम मामले सामने आए हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर का मामला शांत होने भी नही पाया था कि यूपी के देवरिया जिले से भी एक ऐसा मामला सामने आ गया था। मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम में मिली 40 लड़कियों में से 34 के साथ रेप की पुष्टि हुई थी। इन्हें नशीली दवाएं देकर गलत काम के लिए मजबूर किया जाता था। अगर कोई लड़की इसके लिए तैयार नहीं होती थी तो उसके साथ मारपीट की जाती थी। देवरिया शेल्टर होम की लड़कियों की कहानी भी ऐसी ही है।

यह भी पढ़ें- बाइक पर जा रहे 2 युवकों को ट्रक ने कुचला, दोनों की हालत गंभीर

आपको बताते चलें कि हाल में ही दो मामले सामने आए हैं। 2012 में हरियाणा के रोहतक और करनाल के एक-एक शेल्टर होम में भी कुछ ऐसा ही घटित हुआ था। 2013 में महाराष्ट्र के एक शेल्टर होम में भी कुछ बच्चों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया था। 2015 में देहरादून के एक नारी निकेतन में कुछ मूक बधिर महिलाओं के साथ रेप का मामला सामने आया। इसी साल अप्रैल में वहां नारी निकेतन से दो मूक-बधिर युवतियों के गायब होने के मामले भी सामने आए थे।

यह भी पढ़ें- ड्यूटी पर इस हालत में दरोगा को देखकर सभी की फटी की फटी रह गई आंखें, देखें वीडियो

दरअसल, शेल्टर होम्स की निगरानी और मॉनिटरिंग को लेकर पुख्ता सिस्टम नहीं है। आमतौर पर शेल्टर होम की निगरानी जिला मजिस्ट्रेट, जिला जज, जिला प्रोबेशन और बाल कल्याण अधिकारी करते हैं, लेकिन वास्तव में इन सभी स्तरों पर निगरानी का काम ठीक तरह से नहीं हो रहा है। केंद्र सरकार ने भी इस बात को माना है कि अभी तक इन होम्स की ऑडिट के नाम पर इनके इंफ्रास्ट्रक्चर का ही ऑडिट होता रहा है। इनका सोशल आडिट, इनके संचालकों को लेकर जिस तरह का ऑडिट होना चाहिए, वैसा ऑडिट नहीं हुआ। हालांकि, इस तरह के मामले लगातार सामने आने के बाद सरकार द्वारा भी तमाम योजनाएं बनाई गई और तमाम दावे किए गए। कई तरह की जांच भी बैठाई गई, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि जब एक शेल्टर होम संचालिका और वहां रहने वाली लड़कियों ने ही उस अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए है, जो अधिकारी उनकी सुरक्षा की जानकारी और सुरक्षा के इंतजाम कराने के लिए सर्वे करने गए थे। फिलहाल इस पूरे मामले को एसएसपी ने गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। देखने वाली बात यह होगी कि यह जांच कितनी सही दिशा में जाती है, क्योंकि इससे पहले भी जितने मामले सामने आए हैं सभी मामलों में जांच के आदेश दिए गए थे, लेकिन उसके बाद से सभी मामले फाइलों में दबे हुए नजर आ रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग