10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजीपुर बॉर्डर पर शिरोमणि अकाली दल ने भी दिया किसानों को समर्थन

गाजीपुर बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानाें के बीच पहुंचे अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा हम किसान नेता राकेश टिकैत के साथ हैं।

2 min read
Google source verification
akali_dal_1.jpg

किसानाें के बीच पहुंचे शिराेमणि अकाली दल प्रमुख

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
गाजियाबाद ( ghazibad news ) किसान आंदोलन अब दोबारा से जोर पकड़ता जा रहा है जिसके चलते गाजियाबाद के यूपी गेट बॉर्डर पर किसानों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आंदोलन के दोबारा जिंदा होने को किसान अपनी बड़ी जीत मान रहे हैं। किसान नेता राकेश टिकैत के भावुक होने के बाद अब दूरदराज के किसान उनके समर्थन में आ गए और दोबारा से वह बॉर्डर पर पहुंचना शुरू हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: किसानों के साथ खड़े हुए खाप चौधरियों की चेतावनी के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर पर बढ़ाई गई सुरक्षा

इसी कड़ी में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल भी रविवार को धरना स्थल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम यहां राकेश टिकैत को बधाई और समर्थन देने आए हैं। हमारी पार्टी और सारे किसान उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता प्रकाश सिंह बादल और राकेश टिकैत के पिता महेंद्र सिंह टिकैत ने भी किसानों के लिए कई आंदोलन किए हैं और हमेशा से ही किसानों के हित की बात की है। इसलिए वह भी पूरी तरह से राकेश टिकैत को बधाई देते हैं और इस किसान आंदोलन को अपना पूरा समर्थन देते हैं।

यह भी पढ़ें: अब आसान हाेगा ड्राइविंग लाईसेंस बनवाना, शुरू हाेने जा रही नई व्यवस्था

हालांकि सुखबीर सिंह बादल धरना स्थल पर कुछ ही देर रुके लेकिन जितनी देर भी रुके उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से आंदोलन को लेकर विस्तार से चर्चा की साथ मीडिया से भी रूबरू होते हुए कहा कि उनका परिवार और राकेश टिकैत का परिवार हमेशा से ही किसानों के हित में रहा है। किसानों के हित की लड़ाई ( Farmer Protest ) लड़ी है और कई बड़े आंदोलन किए हैं और यह आंदोलन सफल भी हुए हैं जिस तरह से किसान आंदोलन को कुचलने का कार्य किया जा रहा था। उसे दोबारा से राकेश टिकैत ने खड़ा कर दिया है। इसके लिए राकेश टिकैत बधाई के पात्र हैं उन्होंने कहा कि उनका पूरा समर्थन उनके साथ है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग