
गाजियाबाद। महानगर में अब शॉपिंग कॉम्पलेक्स, मॉल और सोसाइटी के बाहर अगर जाम लगा तो बिल्डरों के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने शहर के अंदरुनी इलाकों में लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए गौर, शिपा मॉल समेत 15 बिल्डरों को नोटिस थमाया है। इसके जरिए स्पष्ट किया गया है कि अगर माल के बाहर लोगों को झाम का जाम झेलना पड़ा तो इसकी जिम्मेदारी बिल्डर की होगी। इससे बचने के लिए अब सभी बिल्डरों को अपने स्तर पर पार्किंग के लिए व्यवस्था करनी होगी।
क्य़ा है पूरा मामला
इंदिरापुरम हो या राजनगर या वसुंधरा, वैशाली और राजनगर एक्सटेंशन सब जगह शाम ढलते ही यातायात की व्यवस्था डोलने लगती है। इस समस्या से पार पाने के लिए जीडीए ने 15 बिल्डरों को नोटिस जारी किया कि वह सडक़ पर वाहनों की पार्किंग ना होना सुनिश्चित करे। इंदिरापुरम में 11, राजनगर एक्सटेंशन में 4 को नोटिस जारी किया गया है।
इन बिल्डरों को जारी किए गए नोटिस
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की तरफ से इंदिरापुरम में आरोन्ज काउंटी शापिंग , निहो शापिंग, विन्डसर पार्क शापिंग, शिप्रा मॉल, आदित्य मॉल, जयपुरिया मॉल, हैबीटेट सेंटर, प्रेसेडियम स्कूल, वन मॉल, शिप्रा शॉपिंग व गौड़ सिटी शॉपिंग मॉल के प्रबंधकों को नोटिस थमाया गया है। इन बिल्डरों को अपने स्तर पर सुनिश्चित करना होगा कि उनके बाहर जाम की समस्या न बने।
क्या कहते है प्राधिकरण के अधिकारी
जीडीए अभियंता आरपी सिंह ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन में अजनारा सोसाइटी , वीवीआईपी मॉल और रिवर हाईट्स मार्केट के सामने अक्सर यह समस्या देखने को मिलती है। राजनगर एक्सटेंशन में विभोर वैभव इन्फ्रा होम प्राईवेट लिमिटेड, करोल इन्फ्रा प्रा लि, डिंगल बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड और मिलन इन्फ्रा प्रा लि को नोटिस जारी किया गया है। जल्द ही ऐसी जगहों को चिन्हित कर सडक़ पर खड़े वाहनों को उठवाया जाएगा। ताकि जनता के बीच भी एक संदेश जाए कि लापरवाही से वाहन ना खड़े करें।
Published on:
16 Feb 2018 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
