18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तू श्री कृष्ण जन्मभूमि की पैरवी करना बंद कर…वर्ना सर तन से जुदा कर देंगे, धमकी के बाद मचा हड़कंप

श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह मथुरा केस में पैरवी करने वाले सत्यम पंडित को PFI की ओर से धमकी भरा पत्र मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।    

less than 1 minute read
Google source verification
Shri Krishna Janmabhoomi Satyam death threats

'तू श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह मथुरा केस में पैरवी करना बंद कर दे वर्ना अल्लाह का वास्ता राजस्थान के कन्हैया लाल की तरह तेरा भी सर तन से जुदा कर देंगे' ये धमकी मिली है श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले के पटेल नगर में रहने वाले वादी सत्यम पंडित को। उन्हें पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) की तरफ से शनिवार सुबह धमकी भरा पत्र मिला है। पीड़ित की शिकायत पर थाना कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया है।

कार्यालय के बाहर मिला पत्र
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित सत्यम पंडित पुत्रक संजय शर्मा का कहना है कि वह ब्राह्मण एकता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले में वादी भी हैं। सत्यम जब अपने जीटी रोड पर शंभु दयाल कॉम्प्लेक्स में शनिवार को अपने कार्यालय पहुंचे तो उन्हें कार्यालय के बाहर एक पत्र मिला। उस पत्र में लिखा था कि 'तू श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह मथुरा केस में पैरवी करना बंद कर दे वर्ना अल्लाह का वास्ता राजस्थान के कन्हैया लाल की तरह तेरा भी सर तन से जुदा कर देंगे'।


पैरवी नहीं करेंगे बंद
पीड़ित ने बताया कि चार दिसंबर को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले पर सर्वे पर बहस होनी है। उससे पहले उन्हें धमकी भरा पत्र मिला है। लेकिन वो पैरवी करना बंद नहीं करेंगे। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है।

खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज
बता दें कि पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है।