12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghaziabad Sindoor Khela: दिल मेरा से श्रुति की बालीवुड में एंट्री, करियर से जुड़े किस्सों पर की बात

गाजियाबाद पहुंची श्रुति सिंदूर खेला कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने अपने करियर से जुड़े कई किस्सों पर बात की।

2 min read
Google source verification
ghaziabad news

सिंगर श्रुति धसमाना

Ghaziabad Sindoor Khela: सिर्फ कुछ घंटों में देश की जानी-मानी संगीत जोड़ी सचिन जिगर ने मेरे गाने को पसंद किया। 3 दिन में हमें फाइनल गाना भेजने को कहा। जीवन में कुछ चीज़े शायद तब होती है जब आपको उसकी बिलकुल उम्मीद ना हो, प्लेबैक सिंगर के रूप में ये बॉलीवुड डेब्यू मेरे लिए वहीं सपने के पूरे होने जैसा है। 27 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'सजनी शिंदे की वायरल वीडियो' में गाने 'दिल मेरा' से सिंगर श्रुति धसमाना अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है।

नवरात्र के सिंदूर खेला कार्यक्रम में भाग लेने गाजियाबाद पहुंचीं श्रुति
नवरात्र के सिंदूर खेला कार्यक्रम में भाग लेने गाजियाबाद पहुंचीं श्रुति ने कहा कि संगीत ने मुझे वो सब कुछ दिया जो मैं आशा करती थी। मैं हमेशा से जानती थी कि आर्टिस्ट्स की दुनिया काफी अस्थिर, डरावनी और कॉम्पिटेटिव होती है मगर म्यूज़िक ने मुझे हमेशा अच्छे काम और अच्छे लोगों से मिलवाया। मेरे लिए मेरे संगीत की जर्नी काफी भावनात्मक और रचनात्मक रही है। जहां संगीत के द्वारा में काफी संवेदनशील हुई हूं और अंधेरों से निकल कर खुद को साबित करने के काबिल हुई हूं।

मेरा पूरा परिवार मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत
मेरा पूरा परिवार मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत और सपोर्टर के रूप में हमेशा खड़ा रहा है। इसमें सबसे बड़ा श्रेय मैं अपने दादाजी हरी प्रसाद धसमाना को देना चाहती हूं जो मुझे और मेरे पेरेंट्स को हर ऑडिशन और शोज़ में ले जाकर मुझे सपोर्ट करते थे। बचपन से मेरे हर परफॉरमेंस के लिए मुझे तैयार करते थे और उनके उसी भरोसे ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की है। इसके साथ ही मुझे 'योर्स इवेंटफूली' के विभोर हसीजा और टीम ने म्यूज़िक के पैशन को प्रोफेशन बनाने के लिए मोटिवेट करते हुए सही रास्ता दिखाया।

IMAGE CREDIT: पटेल नगर में सिंदूर खेला कार्यक्रम का आयोजन।

यह भी पढ़ें : दशहरा पर बड़ा हादसा, युवक को रावण के जाने से रोका; बाउंसर को घोंप दी बोतल

अगले प्रोजेक्ट्स के लिए इंडिया टूर और डेब्यू एल्बम लॉन्च की है तैयारी
अपने अगले प्रोजेक्ट्स के बारे में श्रुति ने बताया कि लाइव बैंड में परफॉर्म करना मेरा हमेशा से बहुत बड़ा सपना रहा है। ऐसे में पिछले पांच महीने से चल रही तैयारियों को उसके मुकाम तक पहुंचाते हुए हम जल्द ही इंडिया टूर की शुरुआत करने जा रहे है। जिसमें मैं, आत्मन, बैंड और डांस क्रू इस टूर 'एसडी लाइव 2.0' में सॉन्ग 'दिल मेरा' को लाइव परफॉर्म भी करेंगे। साथ ही 2020 से तैयार कर रहे अपने डेब्यू एल्बम को भी जल्द ही लॉन्च करने जा रही हूं।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग