। स्मार्ट सिटी योजना के तहत पहले बीस शहरों की सूची में उत्तर प्रदेश के किसी भी शहर का नाम शामिल नहीं हुआ है। सूची से गाजियाबाद का नाम बाहर रहने से जनता में खासी निराशा है। लोगों की माने तो इसके लिए शासन, प्रशासन और ऑथिरिटी तीनों जिम्मेदार हैं। काम को लेकर निकम्मेपन की वजह से लोगों ने अपना फीडबैक दिया है। जिसके आधार पर गाजियाबाद को लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। वजह कुछ भी हो लेकिन गाजियाबाद के लिए स्मार्ट सिटी बनना अभी भी किसी सपने के जैसा है। गाजियाबाद का नाम 87 वें नम्बर पर आया है। गाजियाबाद सौ शहरों की सूची में तो शामिल है। जिसे स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा। लेकिन पहले बीस शहरों में नाम नहीं आना वास्तव में निराशाजनक है।