
गाजियाबाद। गोविंदपुरम इलाके में स्थित एक एटीएम के अंदर सांप घुस गया। आस—पास के लोग एटीएम में पैसा निकालने पहुंचे तो उन्होंने सांप को देखा। आनन-फानन में सभी लोग बाहर निकल आए और देखते ही देखते लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। कई लोगों की मदद से घंटों कड़ी मशक्कत के बाद सांप को बाहर निकाला गया।
गोविंदपुरम में जे ब्लॉक की मार्केट में बने आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में सांप पहुंच गया। एटीएम के अंदर घुसने के बाद उसे निकालने के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दरअसल, एक शख्स एटीएम से पैसा निकालने के लिए गया था। उन्होंने एटीएम कार्ड मशीन में डाला तो उसे सांप दिखाई दिया। सांप को देखकर शख्स एटीएम में कार्ड छोड़कर एटीएम से बाहर आ गए।
हालांकि, सांप को देखते हुए एटीएम के बाहर नोटिस चस्पा किया गया। जिसके बाद मौके पर भीड़ इक्टठा हो गई। वहीं, शख्स ने बहादुरी का परिचय देते हुए सांप को पकड़ा और उसे बोरे में बंद कर जंगल में छोड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर इस एटीएम पर बेतहाशा भीड़ रहती है। लेकिन लॉकडाउन के चलते भीड़ कम है और एटीएम का गेट बाहर से खुला था।
Published on:
08 May 2020 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
