
नेशनल हाईवे पर अचानक फिसलने लगी गाड़ियां, जानिए क्यों
हापुड़। जनपद में नेशनल हाईवे-9 (एनएच-24) पर साबुन बनाने वाला केमिकल फैलने के कारण कई वाहन चालकों को दिक्कतें हुईं। दरअसल, यहां तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। इससे टैंकर पलट गया और उसमें से एक केमिकल का रिसाव होने लगा। इसके बाद हजारों लीटर केमिकल हाईवे पर बह गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस बीच हाईवे पर बिखरे रासायनिक पदार्थ के चलते हाईवे पर फिसलन हो गई, जिस कारण कई बाइक सवार व वाहन इस पर फिसल कर क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने हाईवे पर मिट्टी डाली, जिसके बाद हाईवे की स्थिति सुधरी। क्रेन की मदद से टैंकर को हाईवे से हटाने की कोशिश शुरू हो गई है।
दो लोग मामूली रूप से घायल
नेशनल हाईवे-9 (एनएच-24) पर स्थित हापुड़ बाईपास पर मंगलवार को एक टैंकर हादसे का शिकार हो गया। इससे टैंकर में बैठे दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए। टैंकर कुछ तकनीकी खराबी आ जाने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गया। उसकी गति भी तेज बताई जा रही है। इससे उसके आगे के दोनों टायर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।डिवाइडर से टकराकर टैंकर पलट गया। हालांकि, टैंकर पूरी तरह से सड़क पर नहीं गिरा और डिवाइडर के सहारे हाईवे की तरफ काफी झुक गया। टैंकर पलटने के कारण हाईवे पर हजारों लीटर केमिकल बह गया।
हाईवे पर हुई फिसलन
करीब आधा किलाेमीटर क्षेत्र में केमिकल फैलने से हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों को को काफी दिक्कतें हुईं। इसके फैलने से हाईवे पर फिसलन की स्थिति हो गई। कई दोपहिया वाहन चालक इसकी चपेट में आने से घायल हो गए। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंच गई। पुलिस ने हाईवे पर फिलहाल रूट को डायवर्ट करके ट्रैफिक को निकाला दूसरी तरफ से निकाला। इस कारण यहां जाम की स्थिति बन गई थी।
हाईवे पर डलवाई गई मिट्टी
फिसलन को खत्म करने के लिए हाईवे पर मिट्टी डलवाई गई। बताया जा रहा है कि यह टैंकर डासना से हापुड़ जा रहा था। रफ्तार तेज होने के चलते यह हादसा हो गया। मौके पर मौजूद रघुनाथ शर्मा ने बताया कि टैंकर पलटने की वजह से हाईवे पर केमिकल फैला है। एहतियातन ट्रैफिक को रोक दिया गया है। वहीं, दमकल कर्मी रघुनाथ शर्मा का कहना है कि कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण यह हादसा हुआ है। इसमें साबुन बनाने का केमिकल था। फिसलन के कारण कुछ वाहन सवार फिसले हैं। अब सब कंट्रोल में है।
Published on:
12 Jun 2018 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
