
ghaziabad soil slides
सोसाइटी के मेटीनेंस ऑफिस
की तरफ से निर्माणधीन साइट के डॉयरेक्टर को लेटर लिखकर कारों का हर्जाना दिए जाने की मांग की गई
है। आरोप है कि निर्माणधीन साइट पर लापरवाही बरते हुए काम किया जा रहा था। इसके
गलत प्लानिंग की वजह से हादसा हुआ। इसके अलावा साइट पर प्रोजेक्ट मैनेजर भी मौजूद
नहीं थे।
केडीबी ग्रांड सबाना
सोसाइटी की एओए अध्यक्ष राजकुमार त्यागी ने बताया कि उनकी सोसाइटी के बाहर
रेजीडेंट्स की दो कार स्विफ्ट और एमेज खड़ी हुई थी। सोसाइटी के बराबर में एमसीसी
सिगनेचर का प्रोजेक्ट चल रहा है। बेसमेंट तैयार करने के लिए काम चल रहा था।
नीव
सहीं न तैयार किए जाने की वजह से रात में मिट्टी का धँसना शुरू हो गया।
इसकी वजह
से वहां खड़ी दोनों गाड़ी मिट्टी खिसने से बने गड्ढे में धंसकर खराब हो गई।
शिकायत
के बाद में हर्जाना नहीं मिलने पर आगे पुलिस कारवाई की जाएगी। उधऱ एमसीसी
एमडी शैलेन्द्र सिंह का कहना है कि इसकी जांच कराई जाएगी अगर हमारी तरफ से
लापरवाही हुई है तो देखा उसका निबटारा किया जाएगा।
Published on:
01 Aug 2017 02:54 pm
