29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमएसी सिगनेंचर प्रोजेक्ट की बेसमेंट खुदाई में मिट्टी खिसकी, दो कार धंसी

निर्माणधीन साइट के डॉयरेक्टर को लेटर  लिखकर कारों का हर्जाना दिए जाने की मांग की गई

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sanjay srivastava

Aug 01, 2017

ghaziabad soil slides

ghaziabad soil slides

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन
सोसाइटी में एमएमसी सिग्नेचर की निर्माणधीन साइट पर बेसमेंट बनाने का काम चल रहा
था। सोसाइटी के बाहर दो कारे खड़ी हुई थी। रात में दोनों कारे आगे से मिट्टी धंसने
से बने गड्ढे में गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई। सुबह इसके बारे में पता चलने पर केडीबी
ग्रांड सबाना में रहने वाले रेजीडेंट्स ने विरोध किया।

सोसाइटी के मेटीनेंस ऑफिस
की तरफ से निर्माणधीन साइट के डॉयरेक्टर को लेटर लिखकर कारों का हर्जाना दिए जाने की मांग की गई
है। आरोप है कि निर्माणधीन साइट पर लापरवाही बरते हुए काम किया जा रहा था। इसके
गलत प्लानिंग की वजह से हादसा हुआ। इसके अलावा साइट पर प्रोजेक्ट मैनेजर भी मौजूद
नहीं थे।

केडीबी ग्रांड सबाना
सोसाइटी की एओए अध्यक्ष राजकुमार त्यागी ने बताया कि उनकी सोसाइटी के बाहर
रेजीडेंट्स की दो कार स्विफ्ट और एमेज खड़ी हुई थी। सोसाइटी के बराबर में एमसीसी
सिगनेचर का प्रोजेक्ट चल रहा है। बेसमेंट तैयार करने के लिए काम चल रहा था।

नीव
सहीं न तैयार किए जाने की वजह से रात में मिट्टी का धँसना शुरू हो गया।
इसकी वजह
से वहां खड़ी दोनों गाड़ी मिट्टी खिसने से बने गड्ढे में धंसकर खराब हो गई।
शिकायत
के बाद में हर्जाना नहीं मिलने पर आगे पुलिस कारवाई की जाएगी। उधऱ एमसीसी
एमडी शैलेन्द्र सिंह का कहना है कि इसकी जांच कराई जाएगी अगर हमारी तरफ से
लापरवाही हुई है तो देखा उसका निबटारा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

image