25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रहण से पहले जाने क्या होता है ‘ग्रहण दोष’ कैसे पायें मुक्ति, जुलाई में हैं दो-दो ग्रहण

जुलाई में सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण दोनों लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण ( Solar eclipse ) 2 जुलाई को लगेगा 16 जुलाई के दिन चंद्र ग्रहण ( Lunar eclipse) पड़ेगा

less than 1 minute read
Google source verification
 Lunar eclipse

ग्रहण से पहले जाने क्या होता है 'ग्रहण दोष' कैसे पायें मुक्ति, जुलाई में है दो-दो ग्रहण

गाजियाबाद। साल 2019 में 2 जुलाई को सूर्यग्रहण ( Solar eclipse ) और 16 जुलाई को चंद्र ग्रहण ( Lunar eclipse) लग रहा है। सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण दोनों में ही जातकों की कुंडली में कुछ न कुछ दोष पाए जाते हैं। अधिकतर जातको की कुंडली में ग्रहण दोष देखने को मिलता है। इससे व्यक्ति को जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जन्मकुंडली में सूर्य के साथ राहु/केतु की युति या फिर चंद्रमा के साथ राहु/केतु होने से ग्रहण दोष बनता है। यह योग जिस भाव में होगा उससी संबंधी मिलने वाले फल को प्रभावित करेगा। अगर किसी जातक के प्रथम भाव में ग्रहण योग हो तो व्यक्ति जीवन भर स्वास्थय को लेकर परेशान होगा। अगर किसी के कुंडली में सूर्य..चंद्रमा की वजह से पंचम भाव में ग्रहण योग बन रहा हो उसे विद्या..संतान संबंधी दिक्कतें जीवन भर रहेगी।

Surya grahanchandra grahan

ग्रहण दोष दूर करने के उपाय grahan dosh

अगर सूर्य की वजह से ग्रहण दोष हो तो आदित्य ह्दय स्त्रोत का हर रोज पाठ करें।

नियमित रुप से सूर्य को अर्घ्य दें।
हफ्ते में एक दिन नमक का त्याग करें।
चंद्रमा से ग्रहण दोष हो तो सोमवार के दिन सफेद कपड़ों का दान करें।
पूर्णिमा के दिन चंद्रमा को अर्घ्य दें, खीर खिलायें

ग्रहण दोष का पूर्ण उपाय

महामृत्युंजय मंत्र का सवा लाख जाप करें।
सूर्य, चंद्रमा...राहु, केतु का जाप करायें।
साथ ही रुद्राभिषेक और सहस्त्रार्चन करायें।