31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नामांकन से पहले सपा ने लिस्ट में की बड़ी हेरफेर, इस ब्राह्मण प्रत्याशी का टिकट काटा

-प्रदेश में सपा-बसपा का गठबंधन होने के बाद कई प्रत्याशियों को लेकर कार्यकर्ता लगातार विरोध कर रहे हैं -सुरेंद्र मुन्नी को सपा-बसपा गठबंधन का प्रत्याशी घोषित किया गया था

less than 1 minute read
Google source verification
akhilesh

नामांकन से पहले सपा ने लिस्ट में की बड़ी हेरफेर, इस ब्राह्मण प्रत्याशी का टिकट काटा

गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव के लिए जहां एक तरफ अलग-अलग पार्टी के प्रत्याशी अपना नामांकन भरने में जुटे हैं। वहीं पार्टियों में प्रत्याशी को लेकर विरोध के सुर भी लगातार उठ रहे हैं। प्रदेश में सपा-बसपा का गठबंधन होने के बाद कई प्रत्याशियों को लेकर कार्यकर्ता लगातार विरोध कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : इस बिजनेसमैन के बेटे को 'दहेज' में मिला था 33 करोड़ का हेलीकॉप्‍टर, भाजपा ने दिया टिकट

ऐसा ही कुछ पिछले दिनों गाजियाबाद में भी देखने को मिला। जहां गठबंधन के प्रत्याशी व सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मुन्नी का लगातार विरोध हो रहा था। जिसके बाद अब पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है। अब पार्टी ने बसपा से पूर्व विधायक रहे सुरेश बंसल को टिकट दिया है। उन्होंने सपा का दामन थाम लिया।

यह भी पढ़ें : दलित भाजपा सांसद के खिलाफ बगावत सामने आते ही हाईकमान ने लिया बड़ा फैसला, कट सकता है टिकट

दरअसल, सपा ने ब्राह्मण खेलते हुए सुरेंद्र मुन्नी को प्रत्याशी घोषित किया गया था। जिसके बाद से पार्टी में लगातार विरोध हो रहा था। इसके चलते सपा के एक पदाधिकारी ने इस्तीफा तक दे दिया। विरोध कर रहे नेताओं का कहना था कि मुन्नी का मुस्लिम समुदाय से कोई जनाधार नहीं है। वहीं अब विरोध बढ़ता देेख पार्टी हाईकमान की तरफ से मुन्नी का टिकट काट दिया गया।