8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजियाबाद में छात्रों ने मनाया काला दिवस

बड़ी संख्या में छात्रों ने सड़क पर उतर कर किया विरोध प्रदर्शन  

2 min read
Google source verification
black day

गाजियाबाद में छात्रों ने मनाया काला दिवस

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश में काला दिवस बनाया गया। सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने इकट्ठा होकर काला दिवस मनाया । इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर जुलूस निकाला। दरअसल, आज से ठीक 29 साल पहले आरक्षण विरोधी आंदोलन में शामिल 2 छात्रों की मौत के विरोध में हर साल काला दिवस मनाया जाता है। हर साल की तरह इस बार भी गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने इकट्ठा होकर काला दिवस मनाया । पूरा मामला मोदीनगर इलाके का है। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्रों से सड़कों जुलूस निकाला।

यह भी पढ़ें- शिक्षामित्रों को खोई हुई नौकरी फिर से पाने का आया सुनहरा मौका


आपको बता दें कि 29 साल पहले 26 सितंबर को गाजियाबाद के मोदीनगर में युवराज सिंह और संजय कौशिक नाम के दो छात्र आरक्षण विरोधी आंदोलन में पुलिस की गोली के शिकार हो गए थे। इसके बाद उनकी मौत हो गई थी। गोली मारने वाले दरोगा का नाम चीमा बताया जाता है। उसके बाद से ही लगातार छात्र संघ इस दिन गुस्से का इजहार करने के साथ ही इसे काला दिवस के रूप में मनाते हैं।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के खिलाफ आजम खान ने दिया बड़ा बयान, वीडियो देखकर भाजपाइयों को लग सकता है झटका

29 साल से लगातार इस घटना विरोध चलता आ रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर 26 सितंबर को गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में छात्र रोड पर निकले। इस दौरान इन छात्रों ने गोली मारने वाले दरोगा के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला। छात्रों ने कहा कि दरोगा की गोली से मारे गए दोनों छात्रों को शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए। उनके परिवार को भी शहीद परिवार की तरह ही सुविधा मुहैया कराई जानी चाहिए। इसके साथ ही एक चौक का नाम शहीद चौक यानी उन दोनों शहीदों के नाम पर ही रखा जाना चाहिए। इन मामगों के साथ सैकड़ों की संख्या में छात्र सड़कों पर निकले और बैनर हाथों में लेकर काला दिवस मनाया ।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग