
Ghaziabad news: गाजियाबाद के खोड़ा के एक निजी स्कूल मेंं मामला तब गरमा गया जब सोमवार को एक छात्र तिलक लगाकर पहुंचा और उसे गेट पर रोक दिया गया। जब बात घरवालों को पता चली तो इसके विरोध में बच्चे का परिवार और हिंदू संगठन के लोग स्कूल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान स्कूल का माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। मामले की जांच खोड़ा पुलिस कर रही है।
आरोप है कि लगातार स्कूल में बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है। इससे पहले भी बच्चों को तिलक लगाने और राखी पहनने से मना किया गया था। इस मामले दो वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। दूसरी ओर स्कूल वालों ने आरोपों को मानने से इनकार किया है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि बच्चे को छोटा तिलक लगाकर आने को कहा गया था। मामले को बेवजह विवाद बनाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खोड़ा थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियो में एक छात्र आरोप लगा रहा है कि उसे तिलक लगाकर स्कूल आने से रोका गया और उसे हिदायत दी गई की आगे से ऐसे ना आए।
धर्म को लेकर है विवाद
छात्र के अनुसार स्कूल की एक टीचर एक धर्म विशेष को ही बेहतर बताती है। वहीं, दूसरे वीडियो में एक लड़का आरोप लगा रहा है कि उसे स्कूल में राखी पहनकर आने से मना किया गया है। इन वीडियो को हिंदू संगठनों ट्वीट कर शिकायत की है। मामला जब पुलिस के संज्ञान में आया तो डीसीपी ट्रांस हिंडन शुभम पटेल ने थाना प्रभारी खोड़ा को मामले की जांच करने को कहा। दोनों पक्षों को बैठाकर बात करने को कहा गया है।
Published on:
12 Sept 2023 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
