26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ने दिल्ली से UP- बिहार के लिए चलाई स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें गाड़ी संख्या और रूट

Summer Special Trains: गर्मी की छुट्टी की वजह से यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। ऐसे में नई दिल्ली से भागलपुर, सहरसा और मुजफ्फरपुर के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Summer Special Trains

Summer Special Trains

Summer Special Trains: यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई मार्गों पर समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गर्मी की छुट्टी को ध्यान में रख समर एक्शन प्लान भी तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इनमें मुख्य रूप से नई दिल्ली - भागलपुर, नई दिल्ली- सहरसा, दिल्ली-मुजफ्फरपुर के बीच स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।

ट्रेन संख्या और रूट

ट्रेन संख्या 04022 नई दिल्ली भागलपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल 6 मई से चलेगी। यह ट्रेन 30 मई तक प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को चलाई जाएगी। नई दिल्ली से भागलपुर के लिए यह ट्रेन दोपहर 1:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04021 भागलपुर-नई दिल्ली के लिए 7 मई से 31 मई के बीच प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, अभयपुर और कजरा स्टेशनों पर ठहरेगी।

ट्रेन संख्या 04044 दिल्ली- मुजफ्फरपुर स्पेशल 28 मई तक प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को चलेगी। गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, राय बरेली, अमेठी, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन, बक्सर, आरा, दानापुर के रास्ते चलेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04073 मुजफ्फरपुर- दिल्ली स्पेशल 29 मई तक प्रत्येक रविवार और बुधवार चलेगी।

ट्रेन संख्या 04074 नई दिल्ली से सहरसा के लिए 30 मई से प्रत्येक रविवार और बुधवार को चलेगी। वापसी में यह ट्रेन 04073 सहरसा से नई दिल्ली के लिए मंगलवार से 1 जून तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सीवान, छपरा और सोनपुर स्टेशन पर ठहरेगी। ट्रेन संख्या 01455/01456 पुणे- अयोध्या- कैंट- पुणे के बीच चलाई जा रही है।