हालांकि आरोपी युवक इन आरोपों से इंकार कर रहा है। उसका कहना है की उसे नहीं पता की उसके बैग में तमंचा कहा से आया! उसका कहना है की उसके बैग में किसी ने ये तमंचा बस में डाला होगा! हालांकि अब पुलिस जांच के बाद ही साफ होगा की आखिर मेट्रो में तमंचा ले जाने के पीछे एक इंजिनियर की मंशा क्या रही होगी!