14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में घुसा इंडेन का गैस टैंकर, आग लगने से हो सकता था बड़ा हादसा

दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी

2 min read
Google source verification
Indane gas tanker

गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके की भोपुरा कॉलोनी में एक बार फिर नींद में तेज रफ्तार एवम वाहन चलाने का कहर देखने को मिला। देर रात इंडियन गैस प्लांट का एक बेलगाम टैंकर एक मकान में जा घुसा। इस दौरान कुल 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही ट्रक मकान के अंदर घुसा तो इलाके में जोरदार आवाज हुई और घर में सो रहे लोगों की चींख पुकार मच गई। लोगों की चींख पुकार की आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने आनन-फानन में मकान के मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला । इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना देकर घायलों को अस्पताल भेजा गया।

य़ह भी पढ़ेंः CRPF का जवान घिनौना काम करने के आरोप में हुआ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की और ज्यादा खबरों के लिए देखें पत्रिका टीवी


गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके की भोपुरा कॉलोनी में लोनी रोड़ पर अनियंत्रित कैप्सूल गैस ट्रक रात्रि में भोपुरा निवासी दिनेश कसाना के मकान की दीवार तोड़ता हुआ घर में घुस गया । इस दौरान घर में सो रहे किराएदार संदीप नाम का एक शख्स गम्भीर रूप से घायल हो गया । वहं ट्रक चालक अखिलेश और उसका एक कंडक्टर भी घायल हो गया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह ट्रक अनियंत्रित होकर घर की दीवार तोड़ता हुआ घर के अंदर घुसा तो इलाके में जोरदार आवाज हुई। आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को सूचना देते हुए मलबे में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
य़ह भी पढ़ेंः योगी सरकार ने आजम खान के खिलाफ कसा शिकंजा, पिता-पुत्र कभी भी जा सकते हैं जेल

चौकी प्रभारी अंजनी सिंह ने बताया कि देर रात एक गैस का कैप्सूल ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान में घुस गया, इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी की हालत गंभीर है, लेकिन खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी शुरुआती जांच में ट्रक के मकान में घुसने का कारण चालक को नींद आना माना जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग