
संजय कुमार सिंह ने बताया कि कॉलेज प्रशासन की तरफ से कमेटी को 24 घंटे के अंदर अपना रिकमेंडेशन देने का निर्देश दिया गया था। कमेटी के रिकमेंडेशन के आधार पर 2 फैकल्टी मेंबर को कॉलेज से सस्पेंड कर दिया गया है, क्योंकि उनका व्यवहार उपयुक्त नहीं पाया गया।'
जय श्रीराम का नारा लगाने पर छात्र को स्टेज से नीचे उतार दिया था
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो गाजियाबाद के एबीईएस कॉलेज का था। कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्टेज से एक छात्र ने जय श्री राम का नारा लगाया। इस पर एक महिला टीचर स्टेज के पास जाकर छात्र को जय श्रीराम का नारा लगाने से मना कर दिया। छात्र को आउट कहते स्टेज ये नीचे उतार दी थी।
पुलिस के ऐक्शन के बाद कॉलेज का ऐक्शन
एक और वायरल वीडियो में टीचर ने कहा था कि स्टेज से नारेबाजी करने का कोई लॉजिक नहीं है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसपर ऐक्शन की मांग की थी। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने एक्स पर लिखा, ''थाना प्रभारी क्रासिंग रिपब्लिक को जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। अब कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में दो फैकल्टी को सस्पेंड कर दिया है।
Published on:
21 Oct 2023 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
