23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जय श्रीराम कहने पर छात्र को स्‍टेज से उतारना टीचर को पड़ा महंगा, कॉलेज ने कर दिया सस्पेंड

गाजियाबाद के एबीईएस कॉलेज के डायरेक्टर संजय कुमार सिंह ने एक वी‌डियो जारी किया। वीडियो में बताया की मेरे संज्ञान में कल वीडियो आया था। उन्होंने बातया कि एक उच्‍च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया।

less than 1 minute read
Google source verification
teacher.jpg

संजय कुमार सिंह ने बताया कि कॉलेज प्रशासन की तरफ से कमेटी को 24 घंटे के अंदर अपना रिकमेंडेशन देने का निर्देश दिया गया था। कमेटी के रिकमेंडेशन के आधार पर 2 फैकल्टी मेंबर को कॉलेज से सस्पेंड कर दिया गया है, क्योंकि उनका व्यवहार उपयुक्त नहीं पाया गया।'

जय श्रीराम का नारा लगाने पर छात्र को स्टेज से नीचे उतार दिया था
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो गाजियाबाद के एबीईएस कॉलेज का था। कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्टेज से एक छात्र ने जय श्री राम का नारा लगाया। इस पर एक महिला टीचर स्‍टेज के पास जाकर छात्र को जय श्रीराम का नारा लगाने से मना कर दिया। छात्र को आउट कहते स्टेज ये नीचे उतार दी थी।

पुलिस के ऐक्शन के बाद कॉलेज का ऐक्शन
एक और वायरल वीडियो में टीचर ने कहा था कि स्टेज से नारेबाजी करने का कोई लॉजिक नहीं है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसपर ऐक्शन की मांग की थी। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने एक्स पर लिखा, ''थाना प्रभारी क्रासिंग रिपब्लिक को जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। अब कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में दो फैकल्टी को सस्पेंड कर दिया है।