21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोर्ट परिसर में एक बार फिर मचा तेंदुआ होने का हल्ला मची अफरा तफरी

वन विभाग के अधिकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में नजर आ रहे तेंदुआ नुमा जानवर को बिल्ली बता रहे हैं। फिलहाल वन विभाग का सर्च अभियान जारी है। मालूम हो कि 9 फरवरी की शाम कोर्ट परिसर में तेंदुए ने करीब 10 लोगों पर हमला कर घायल कर दिया था।

3 min read
Google source verification
कोर्ट परिसर में एक बार फिर मचा तेंदुआ होने का हल्ला  मची अफरा    तफरी

कोर्ट परिसर में एक बार फिर मचा तेंदुआ होने का हल्ला मची अफरा तफरी

गाजियाबाद। 9 फरवरी को कोर्ट परिसर से पकड़े गए तेंदुए के बाद गुरुवार की सुबह एक बार फिर कोर्ट परिसर में तेंदुआ होने का हल्ला मच गया। इससे एकाएक कोर्ट परिसर में मौजूद न्यायाधीशों, वकीलों, वादकारियों और स्टाफ के अलावा अन्य लोगों में अफरा तफरी मच गई तथा इनमें से बहुत से लोगों कोर्ट परिसर से निकल गए। उधर, बुधवार की रात वन विभाग द्वारा चलाए गए सर्च अभियान के बाद गुरुवार को भी तेंदुए की तलाश सर्च अभियान चलाया गया। इसके अलावा कोर्ट परिसर के आसपास एवं आईएमटी मे भी सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। हालांकि वन विभाग के अधिकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में नजर आ रहे तेंदुआ नुमा जानवर को बिल्ली बता रहे हैं। फिलहाल वन विभाग का सर्च अभियान जारी है।

मालूम हो कि 9 फरवरी की शाम कोर्ट परिसर में तेंदुए ने करीब 10 लोगों पर हमला कर घायल कर दिया था। इससे कोर्ट में हड़कंप मच गया था और मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई थी। जानकारी मिलने पर कई घंटे की देरी से पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब 10:00 तेंदुआ पकड़ लिया था और सहारनपुर के शिवालिक के जंगलों में छोड़ दिया था। तेंदुए के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन इसके बाद एक बार फिर बुधवार की शाम और गुरुवार की सुबह कोर्ट परिसर एवं आईएमटी में तेंदुआ होने का हल्ला मच गया। बुधवार को वन विभाग की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ कोर्ट परिसर के अलावा आईएमटी और उसके आसपास सर्च अभियान चलाकर तेंदुए की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। गुरुवार को भी वन विभाग की टीम ने कोर्ट परिसर के अलावा आदि स्थानों पर तेंदुए की तलाश की, मगर तेंदुआ होने की कोई जानकारी नहीं मिली। फिलहाल वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में लगी हुई है।

वायरल हुई वीडियो में नजर आया तेंदुआ नुमा जानवर


बुधवार की रात और गुरुवार की सुबह सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुई। जिसमें तेंदुआ नुमा जानवर नजर आ रहा है। मगर वह तेंदुआ ही है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। वन विभाग के अधिकारी वीडियो में नजर आने वाले जानवर को बिल्ली बता रहे हैं। इसके साथ ही तेंदुआ के पैर आदि के भी कोई निशान नहीं मिले हैं।


कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की देखी फुटेज


कोर्ट परिसर में तेंदुआ होने का हल्ला मचने के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने जज और पुलिस अधिकारियों के साथ कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। फुटेज में तेंदुआ नुमा एक जानवर नजर आ रहा है। सर्च अभियान चलाकर उसकी तलाश की जा रही है।

कोर्ट परिसर की छत के सभी गेट बंद करके लगाए गए ताले


बताया गया है कि 9 फरवरी को जो तेंदुआ कोर्ट परिसर से पकड़ा गया था, वह कोर्ट परिसर के पीछे के रास्ते छत से होता हुआ कोर्ट परिसर में पहुंचा था। जिसको देखते हुए बुधवार की रात तेंदुआ होने का हल्ला मचने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और पुलिस ने जहां सर्च अभियान चलाकर उसकी तलाश की, वहीं कोर्ट परिसर की छत पर लगे सभी गेटों को बंद करने के बाद उनमें ताले लगा दिए।


कोर्ट स्टाफ ने कमरों को बंद करके किया काम


गुरुवार की सुबह कोर्ट परिसर में तेंदुआ होने का हल्ला मचने के बाद कोर्ट स्टाफ ने कमरों को बंद करके अपना कामकाज निपटाया। इसके साथ ही उनके चेहरों पर तेंदुए का खौफ साफ देखा गया। कोर्ट परिसर में अफरा तफरी का माहौल रहा।


दहशत के चलते कोर्ट बंद रही, वादकारी हुए परेशान


कोर्ट परिसर में तेंदुआ होने का हल्ला मचने के बाद बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष योगेंद्र कोशिक की अध्यक्षता में हुई। जिसमें गुरुवार को कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। सचिव नितिन यादव ने बताया कि न्यायालय परिसर में तेंदुआ दिखाई देने की वजह से दहशत का माहौल बना हुआ है और अधिवक्तागण एवं वादकारियों भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एवं आमजन की सुरक्षा के लिए बार एसोसिएशन का जिया बाद के समस्त अधिवक्ता गण गुरुवार को पूर्ण रूप से न्यायिक कार्य से विरत रहे। इस दौरान अपील की गई कि समस्त अधिवक्तागण एवं वादकारी जल्द से जल्द न्यायालय परिसर को खाली करके अपने अपने घरों के लिए सुरक्षित निकल जाएं।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग