22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला के खाते से साइबर अपराधियों ने उड़ाई पांच लाख से अधिक की रकम, मामला दर्ज

कोचिंग सेंटर में काम करने वाली महिला के खाते से साइबर अपराधियों ने पांच लाख रुपए से ज्यादा की धनराशि निकाल ली। महिला के दो महीने भटकने के बाद सिहानी गेट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
महिला के खाते से साइबर अपराधियों ने उड़ाई पांच लाख से अधिक की रकम

महिला के खाते से साइबर अपराधियों ने उड़ाई पांच लाख से अधिक की रकम

गाजियाबाद। कोचिंग सेंटर में काम करने वाली महिला के खाते से साइबर अपराधियों ने पांच लाख रुपए से ज्यादा की धनराशि निकाल ली। महिला के दो महीने भटकने के बाद सिहानी गेट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। लेकिन अभी ठगों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।


प्राणगढ़ी निवासी महिला निशा नेहरूनगर के एक निजी कोचिंग सेंटर में मेड का काम करती है। निशा का अपने पति से पारिवारिक विवाद चल रहा है। इसके कारण वह पति से अलग रहकर अपने चार बच्चों का पालन पोषण कर रही है। निशा का बजट खाता मालीवाड़ा चौक स्थित केनरा बैंक में खुला हुआ है, जो उनके मोबाइल से लिंक हैं। उनके खाते में तीन नवंबर 2022 तक 5.03 लाख रुपए थे।

31 दिसंबर को उनके मोबाइल पर पांच हजार निकालने के दो मैसेज आए। बैंक में संपर्क करने पर पता चला कि एटीएम के माध्यम से धनराशि निकाली जा रही है, जबकि एटीएम 17 नवंबर को बिना एक्टिव कराए गुम हो गया था। इसकी सूचना बैंक में दी गई थी, लेकिन महिला के खाते से साइबर अपराधियों ने पांच लाख 10 हजार 310 रूपये हडप कर लिए है। इस मामले में निशा ने सिहानी गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।