
VIDEO: पीएम मोदी से अधिक वोट हासिल करने वाले भाजपा सांसद ने ऐसे किया लोगों का धन्यवाद, देखते रह गए सभी
गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव में 4 लाख वोटों से ज्यादा दोबारा एक बड़ी जीत दर्ज करने के बाद गाजियाबाद के नवनिर्वाचित सांसद जनरल वीके सिंह ने धन्यवाद रैली का आयोजन किया गया। गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन इलाके में रैली निकाली गई। 20 कारों के बड़े काफिले के साथ-साथ ओपन कार में सवार होकर गाजियाबाद के सांसद ने इस धन्यवाद रैली को निकाला।
इस दौरान रैली में साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा और गाजियाबाद मेयर आशा शर्मा के साथ-साथ उनकी बेटी मृणालिनी सिंह भी मौजूद रहीं। ये रैली शालीमार गार्डन, साहिबाबाद, राजेन्द्र नगर, लाजपत नगर इलाके से होते हुए वसुंधरा के रास्ते इंदिरापुरम में शिप्रा सन सिटी पर खत्म हुई। करीब 40 जगह पर इस रैली का स्वागत बीजेपी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा किया गया।
गौरतलब है कि 5 लाख 1 हजार 500 वोटों से एक बड़ी जीत बीजेपी के केंद्रीय मंत्री वीके सिंह को मिली है। वहीं इस चुनाव में वी.के सिंह को नौ लाख से अधिक वोट मिली हैं। जबकि वाराणसी से पीएम मोदी को छह लाख से अधिक वोट मिली हैं। चुनाव परिणाम के 2 दिन बाद इस धन्यवाद यात्रा को सबसे पहले साहिबाबाद इलाके से निकाला गया। सांसद वीके सिंह का कहना है कि साहिबाबाद इलाके से बड़ी संख्या में वोटें उन्हें मिले हैं और इस धन्यवाद रैली को निकाल जनता का आभार व्यक्त वो कर रहे हैं।
Published on:
26 May 2019 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
