
train
गाजियाबाद। ट्रेनों में नशीला पदार्थ खिलाकर यात्रियों को लूट वाले किन्नरों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। जीआरपी के मुताबिक ट्रैनों में लूट करने वाली पूरी गैंग है जिसका सरगना किन्नर है, जबकि चार अन्य बदमाश किन्नरों की वेशभूषा में उसके साथ मिलकर चाकुओं के बल पर लूटपाट करते थे। जीआरपी ने इनके पास से 29 हजार रुपए की नगदी, 4 चाकू और नशीली गोलियां बरामद की हैं। ये सभी दिल्ली में रह रहे थे। इनका एक साथी फरार है। गैंग ने शहीद, ऊंचाहार और पोरबंदर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में वारदात करने की बात कुबूली है। इनके निशाने पर लंबी दूरी वाली ट्रेनें अधिक होती थीं।
जीआरपी इंस्पेक्टर विनोद सिंह सिरोही ने बताया कि तीन साल से किन्नर गैंग ट्रेनों में वारदातों को अंजाम दे रहा है। यह पुरानी दिल्ली से गाजियाबाद के बीच वारदात कर फरार हो जाते थे। इस पूरी गैंग को रीना उर्फ टीना नाम की किन्नर और उसका साथी शमशेर चलाता है। दिल्ली से सवार होकर यह गैंग यात्रियों को अकेला देख जबरदस्ती उसकी जेब की तलाशी लेता था। पैसा मिलने पर निकाल लेते थे। विरोध करने वाले यात्रियों को चाकू मारकर भाग जाते थे।
इतना ही नहीं गैंग मौका पाकर यात्रियों के बैग भी चुरा लेता था। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गए गैंग में किन्नर टीना के अलावा मूलरूप से बिजनौर निवासी शमशेर, मुजफ्फरपुर बिहार निवासी मुस्कान उर्फ लवकुश, भजनपुरा दिल्ली निवासी लक्ष्मण, और समीर हैं।
Published on:
06 Apr 2015 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
