29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: हाई प्रोफाइल शादी में पहुंची एक ‘खूबसूरत’ महिला ने किया ऐसा काम, मच गई अफरा-तफरी

फार्म हाउस में एक चोरनी द्वारा दुल्हन की ज्वैलरी और कैश से भरा बैग उस वक्त बड़ी सफाई से गायब कर दिया गया।

2 min read
Google source verification
picture

VIDEO: हाई प्रोफाइल शादी में पहुंची एक 'खूबसूरत' महिला ने किया ऐसा काम, मच गई अफरा-तफरी

गाजियाबाद। जनपद में शादी समारोह में ज्वैलरी से भरे बैग चोरी होने का मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। जिसके चलते ही थाना कवि नगर इलाके में स्थित फार्म हाउस में एक चोरनी द्वारा दुल्हन की ज्वैलरी और कैश से भरा बैग उस वक्त बड़ी सफाई से गायब कर दिया गया। जब दूल्हा दुल्हन के साथ लोगों का फोटो सेशन चल रहा था।

इसका पता उस वक्त लगा जब दुल्हन शगन में मिले पैसे रखने के लिए अपना पर्स ढूंढ रही थी। उस दौरान आसपास दुल्हन के पर्स को तलाशा गया, लेकिन जब पर्स कहीं नहीं दिखाई दिया तो वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। जिसके बाद उसने चोरनी बैग उठाते हुए साफ नजर आ गई।

यह भी पढ़ें : बंद कमरे में युवती के साथ थे पांच युवक, लोगों ने घेरकर एक को दबोच लिया, फिर ये हुआ

मिली जानकारी के अनुसार नितिन श्रीवास्तव (व्यापारी) की शादी बीती रात कवि नगर थाना क्षेत्र के सुख सागर फार्म हाउस में थी। जिसमें गाजियाबाद के दिग्गज लोग भी आये थे व शादी मे रात्रि 09:54 पर एक लड़की जिसकी उम्र लगभग 20से 25 वर्ष ने वधू के जेवरों व रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गयी। रुपयों व जेवरों की कीमत लगभग 20 लाख आंकी गई है। शादी में बैग चोरी की पता लगने पर परिवार के सभी लोग सकते में आ गए और शादी समारोह में मनाया जा रहा जश्न भी फीका पड़ गया। आनन फानन में पुलिस को फोन किया गया।

यह भी पढ़ें : इस पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी आैर पूर्व विधायक के बेटे को भाजपा सरकार में भरने पड़े 15 करोड़ रुपये

मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। खुद इस सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दूल्हा दुल्हन के साथ एक महिला और पुरुष ने फोटो खिंचवाया। महिला की तरफ ही दुल्हन का पर्स सोफे पर रखा हुआ था। जैसे ही महिला फोटो खिंचवा कर सोफे से उठी तो उसी के पीछे से नीली शर्ट और गैलिस वाली पेंट में चोरनी आई और बैग लेकर फरार हो गई।

यह भी पढ़ें : बीएससी की छात्रा से मिलने पीजी पहुंची सहेली तो कमरे का नजारा देख निकल गई चीख, देखें वीडियो-

पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस द्वारा पूरा सीसीटीवी फुटेज खंगाल लिया गया है और इस मामले की तहरीर भी थाने में दी जा चुकी है। उसके बाद भी पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी महिला की तलाश की जा रही है।