
गाज़ियाबाद. शहर में चोरों के हौसले खासे बुलंद हैं। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी चोर एक नई वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं, जिसके चलते थाना इंदिरापुरम इलाके की डॉस कॉलोनी कहलाई जाने वाली शिप्रा सनसिटी में चोर ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर आए और महज 20 मिनट के अंदर एक फॉर्च्यूनर कार को ले उड़े। इसकी जानकारी कार के मालिक को उस वक्त लगी, जब उसने कहीं अपनी कार से बाहर जाना था। जैसे ही उसकी फॉर्च्यूनर गाड़ी गायब मिली तो उसके होश उड़ गए और आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को सूचित किया। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो चोरों की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद मिली।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए फॉर्च्यूनर गाड़ी के मालिक वीरेंद्र सिंह ढाका ने बताया कि उन्होंने अपनी फॉर्च्यूनर कार रोजाना की तरह घर के आगे खड़ी कर रखी थी। इसी बीच देर रात ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर करीब 4 लोग आए और महज 20 मिनट के अंदर ही उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी को ले उड़े । उन्होंने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और यह फुटेज पुलिस को भी सौंप दिए गए हैं।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना इंदिरापुरम इलाके की शिप्रा सनसिटी में रहने वाले वीरेंद्र सिंह ढाका ने लिखित में एक शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरों ने चुरा ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। उम्मीद है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
03 Feb 2020 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
