17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टेट और नेशनल लेवल पर 60 मेडल जीत चुकी महिला खिलाड़ियों ने पीएम और सीएम से लगाई मदद की गुहार

तीनों बहनें 400 और 800 मीटर की दौड़ में अब तक करीब 60 से अधिक गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं।

2 min read
Google source verification
player

मंगल दिवस पर दर्जनों मेडल लेकर पहुंची महिला खिलाड़ियों ने पीएम और सीएम से लगाई मदद की गुहार

हापुड़। यूपी के जनपद हापुड़ में देश के लिए स्टेट और नेशनल लेवल पर दर्जनों गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत चुकी तीन मुस्लिम महिला खिलाड़ियों ने हाथ में दर्जनों मेडल लेकर पीएम और सीएम से मदद की गुहार लगाई है। तीनों युवतियां अकशा, इरम और अलीवा तीनों ही सगी बहने हैं। तीनों 400 और 800 मीटर की दौड़ में अब तक करीब 60 से अधिक गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं, लेकिन गरीबी के कारण अब ये आगे नहीं खेल पा रही हैं।

यह भी पढ़ें : किसका खुलेगा आज भाग्य, नया काम करने से पहले जान लें अपना राशिफल

गरीब मां सहाना ने अपने घर का समान बेचकर अब तक इन तीनों को स्टेट और नेशनल लेवल पर खिलाया है। लेकिन अब घर की स्थिति और भी आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गई है। जिसे लेकर तीनों खिलाड़ियों ने मंगल दिवस में जाकर नोडल अधिकारी को प्राथना पत्र देकर पीएम और सीएम में मदद की गुहार लगाई है। मामला सामने आने के बाद हापुड़ डीएम अदिति सिंह ने आश्वाशन दिया है कि जो भी उचित सहायता मिल सकेगी वह तीनो युवतियों को दी जाएंगी।

यह भी पढ़ें : सप्‍लाई इंस्‍पेक्‍टर खुले में कर रहे थे टॉयलेट और अचानक पहुंच गईं महिला आईएएस, उसके बाद...

आपको बता दें कि नोडल अधिकारी संतोष कुमार जिले के सभी अधकारियों के साथ मिलकर समाधान दिवस में लोगों की फरयाद सुन रहे थे। तभी स्टेट और नेशनल लेवल पर दौड़ में करीब 60 से भी अधिक मेडल जीती तीन मुस्लिम युवतियां अकशा, इरम और अलीवा हाथ में दर्जनों मेडल लेकर समाधान दिवस में पहुंच गई और नोडल अधिकारी को अपनी परेशानी बताई। इस दौरान उन्होंने नोडल अधिकारी को पत्र देकर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाईं है कि वे देश के लिए कुछ कर दिखाना चाहती हैं, लेकिन घर की स्थिति बहुत कमजोर है और जिला स्तर पर कोई मदद नहीं मिल पाने से वह कुछ नहीं कर पा रही हैं।

यह भी पढ़ें : पॉलीथिन व्यपारियों पर एसडीएम की छापामार कार्रवाई से बाजार में मची अफरातफरी, देखें वीडियो

इन तीनों खिलाड़ियों का कहना है कि उनके घर की स्थिति बहुत कमजोर है। जिस कारण वो आगे खेलने में असमर्थ हैं और देश को अपना हुनर दिखाने में पीछे रह रही हैं। इस बारे में वह कई अधिकारियो और नेताओ से भी गुहार लगा चुकी हैं, लेकिन उनको वहां से केवल निराशा ही मिली। जिसके बाद तीनों ने हाथो में मेडल लेकर पीएम और सीएम से मदद की गुहार लगाई है। अकशा का कहना है कि उनको किसी प्रकार से कोई मदद नहीं मिल पा रही है। इस कारण वह आगे खेल नहीं पा रही है। अब तक उनकी मां ने ही घर का सामान बेच-बेचकर उनको इस लेवल तक पहुंचाया है। लेकिन अब उन्हें कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है। जिसे लेकर अब उन्होंने पीएम और सीएम से ही मदद की गुहार लगाई है।